Karan Johar's Obsession For Alia Bhatt: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' ऑडियंस के बीच काफी पॉप्युलर है. कुछ महीने पहले ही इसका 7वां सीजन शुरु हुआ है. अब यह शो जैसे-जैसे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, लोगों के बीच इसे लेकर बज़ बनता जा रहा है. हाल ही में शो के फिनाले एपिसोड की एक झलक भी वायरल हो रही है, जिसे लेकर करण जौहर ट्रोल भी हो रहे हैं.
हमेशा अपने टॉक शो पर सबके रिश्तों को लेकर डिटेल्स निकलवाने वाले खुद करण जौहर को जब शो में आए खास मेहमानों ने रोस्ट किया तो उनके पसीने छूट गए. दरअसल, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है, जो कि शो का 13वां एपिसोड है. इस फिनाले एपिसोड (Koffee With Karan Finale Episode) में खास मेहमान बनकर पहुंचे तन्मय भट्ट, कुशा कपिहा, निहारिका एनएम और दानिश सैत. इस दौरान आलिया भट्ट के नाम पर गेस्ट दानिश सैत ने करण जौहर की खूब चुटकी ली.
शो में बार-बार आलिया काम नाम लेकर फंसे करण जौहरकॉफी विद करण 7 की जबसे शुरूआत हुई है, कई बार इंटरनेट पर लोगों की यह शिकायत देखी गई है कि करण जौहर हर बात में आलिया का काफी पक्ष लेते हैं. ऐसे में वीडियो में देखा जा सकता है कि खुद करण अपने सामने बैठी जूरी से पूछते हैं कि 'क्या मैं शो में बार-बार आलिया का बहुत नाम लेता हूं?' इसके जवाब में दानिश कहते हैं कि 'मैंने हाल ही में 'ब्रह्मास्त्र' देखी है और इस पूरी फिल्म में आलिया सिर्फ 'शिवा शिवा शिवा' कहती रहती हैं. इसी तरह आप भी शो में सिर्फ 'आलिया! आलिया! आलिया!' करते हैं'.
आलिया और करण की बॉन्डिंग है खासबताते चलें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से साल 2012 में डेब्यू किया था. इसके बाद से ही आलिया और करण के बीच की बॉन्डिंग समय के साथ और मजबूत होती चली आ रही है. दोनों कई मौके पर शानदार बॉन्डिंग शेयर करते दिखे हैं. शो में हाल ही के एपिसोड के दौरान करण ने आलिया को देश की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस करार दे दिया था, जिसे लेकर लोगों से उन्हें खरी खोटी सुननी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें- पति सैफ अली खान की विक्रम वेधा को करीना कपूर ने बताया ब्लॉकबस्टर, राकेश रोशेन बोले- क्या फिल्म है ये...Wow
दो चोटी बनाए मां की गोद में नजर आ रहा ये बच्चा आज है बॉलीवु़ड का सुपरस्टार, पहचाना क्या?