Karan Johar Rejected OMG 2: अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ओएमजी 2' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस जारी है. फिल्म सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' के साथ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी इसके बावजूद फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है.

'ओएमजी 2' को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने 80 करोड़ तक का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है और इसी बीच अब खबर आई है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पहले कई दूसरे डायरेक्टर्स के पास भेजी गई थी लेकिन उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया. इस लिस्ट में करण जौहर का नाम भी शामिल है.

करण जौहर ने रिजेक्ट कर दिया था OMG 2 का ऑफरकरण जौहर जिनकी हाल ही में पर्दे पर उतरी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने काफी अच्छी कमाई की, 'ओएमजी 2' की स्क्रिप्ट उन्हें भेजी गई थी. फिल्म के डायरेक्टर अमित राय ने ई-टाइम्स से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि करण जौहर ने 'ओएमजी 2' की स्क्रिप्ट को रिजेक्ट कर दिया था. इसके अलावा फिल्म की स्क्रिप्ट आशुतोष गोवारिकर को भी दिखाई गई थी लेकिन उन्होंने भी इसे एक्सेप्ट नहीं किया.

अक्षय कुमार के चलते बनी फिल्म!अमित राय ने कहा, 'आखिरकार अक्षय कुमार ने इसे सपोर्ट करने की हिम्मत की. वह स्क्रिप्ट को लेकर बहुत खुले थे और उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने की जरूरत है. उनकी वजह से हम अभी भी मजबूती से खड़े हैं वरना 'ओएमजी 2' नहीं बन पाती.' डायरेक्टर ने आगे बताया कि वे अश्विन वर्दे, विपुल डी शाह और राजेश बहल के जरिए अक्षय कुमार से मिले थे. अगर वे उनसे न मिल पाते तो शायद आज स्क्रिप्ट किसी कोने में पड़ी रहती.

'ए' सर्टिफिकेशन देने को लेकर बोले डायरेक्टर'ओएमजी 2' डायरेक्टर ने फिल्म को सीबीएफसी की तरफ से 'ए' सर्टिफिकेशन देने को लेकर बात करते हुए कहा कि एक्टर मिलने और फिल्म बनाने में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा लगाने के बाद सीबीएफसी का कहना है कि हम इसे नहीं दिखा सकते.

ये भी पढ़ें: गौरी खान ने अब तक नहीं Amitabh Bachchan का ये काम, शाहरुख खान से बिग बी ने की शिकायत