बीते दिनों करण जौहर के घर हुई हाउस पार्टी सुर्खियों में रही और आरोप लगा कि उस पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग्स ले रहे थे. अब इतने समय बाद करण जौहर ने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. करण जौहर ने बताया कि उस रात पार्टी में ड्रग्स नहीं ले रहे थे. बल्कि उस पार्टी में उनकी मां हीरू जौहर भी उनके साथ थी.
इस पार्टी की एक इन्साड वीडियो शेयर की गई थी. जिसमें कहा गया कि विक्की कौशल वहां ड्रग्स ले रहे थे और कई अन्य एक्टर्स भी ड्रग्स के प्रभाव में थे. तमाम विवाद के बावजूद इस पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स ने इस पर चुप्पी साधे रखना ही बेहतर समझा.
अब करण ने इस पर बात करते हुए बताया कि उस रात पार्टी में विक्की कौशल ड्रग्स नहीं ले रहे थे बल्कि वो तो गर्म पानी के साथ नींबू पी रहे थे क्योंकि उस समय वो डेंगू से उभर रहे थे. राजीव मसंद से बात करते हुए करण ने कहा,''इस वीडियो के बनाने से 5 मिनट पहले ही मेरी मां वहां से गईं थी. हम लोग साथ में परिवार की तरह कुछ वक्त साथ बिता रहे थे. अच्छे दोस्तों की तरह साथ में बातें कर रहे थे. साथ में खाना खा रहे थे, म्यूजिक सुन रहे थे और सकारात्मक बातें साझा कर रहे थे.''
इतना ही नहीं इस सारे विवाद को लेकर करण ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि इस बार तो उन्होंने इस विवाद पर कुछ नहीं कहा, लेकिन अगली वो इस प्रकार के बेबुनियाद आरोप लगाने वालों पर कानूनी एक्शन लेंगे.
आपको बता दें कि अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस. सिरसा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर सहित कई बॉलीवुड 'ड्रग्स के असर' में थे. इतना ही नहीं विधायक ने इस मामले में इन सेलेब्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने तक की मांग की थी.