नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनंदन की आज पाकिस्तान से भारत वापसी हो रही है. उनके स्वागत में पूरा देश खुशी से झूम रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी किसी से पीछे नही हैं. सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए बॉलीवुड सितारे और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग इसपर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं.

करण जौहर ने लिखा, "हम आपकी बहादुरी और साहस को सलाम करते हैं... हम विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए आपकी ताकत की सराहना करते हैं."

अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, "घर वापसी पर आपका स्वागत है. हम राष्ट्र के प्रति आपके साहस, वीरता और सर्विस को सैल्यूट करते हैं."

वरुण धवन ने लिखा है, "घर वापसी पर आपका स्वागत है. आप एक सच्चे हीरो हैं. इस तरह के जज्बे से हमारे भीरत एक आशा पैदा होती है कि मानवता खोई नहीं है. भारत माता की जय."

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "खुश हूं कि विंग कमांडर अभिनंदन घर वापिस आ रहे हैं". इस ट्वीट के साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म 'बदला' का गाना भी शेयर किया है जिसका टाइटल है 'औकात को बदल दे'. फिल्म के टाइटल से लेकर गाने के बोल सभी विंग कमांडर का काफी खूबसूरत अंदाज में स्वागत कर रहे हैं.

बिग बी के साथ साथ शाहरुख खान ने भी विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में ट्वीट करते हुए लिखा, "घर वापस आने से बेहतर कोई एहसास नहीं है, क्योंकि घर प्यार, उम्मीद और सपनों का स्थान है. आपकी बहादुरी हमें मजबूत बनाती है. सदा आभारी."

प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया, "मैं बहुत खुश हूं कि विंग कमांडर अभिनंदर वर्तमान घर वापस आ रहे हैं. मैं इस समय सिर्फ उनकी परिवार वालों की फीलिंग्स की कल्पना कर रही हूं. एक एक लम्हा पूरी जिंदगी की तरह लग रहा है और मेरा दिल बहुत जोर से धड़क रहा है. हम आपकी बहादुरी और साहस को सलाम करते हैं"

सिंगर पल्क मुच्छल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अपके वापस आने के इंतजार में.. भारत को आप पर गर्व है सर! अभिनंदन का अभिनंदन!"