Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अबंनी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग फंक्शन खूब चर्चा में रहा. इस ग्रैंड इवेंट में देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी. वहीं इस खास मौके पर पूरा बॉलीवुड जामनगर पहुंचा था लेकिन फिल्ममेकर करण जौहर सेलिब्रेशन से नदारद रहे. ऐसे में सभी के मन में बस एक ही सवाल था कि करण जौहर पार्टी में क्यों नहीं गए...


फिर इस कारण नहीं हुए शामिल
वहीं अब इसके पीछे की वजह सामने आ गई है कि आखिर क्यों करण जौहर अंबानी सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुए. इस बात का खुलासा इंडिया टुडे ने किया है. एक सूत्र के हलावे से पता चला है कि फिल्ममेकर अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में आने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें घर पर ही रुकना पड़ गया. करण को वायरल फीवर हो गया था और उनके गले में भी काफी दर्द था. 


मनीषा मल्होत्रा संग करने वाले थे परफॉर्म 
इस वजह से उन्हें अपना प्लॉन लास्ट मोमेंट पर कैंसल करना पड़ा. वहीं करण अपनी अजीज दोस्त मनीष मल्होत्रा के साथ संगीत सेरेमनी में परफॉर्म भी करने वाले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक करण ने फोन पर ही राधिका और अनंत को ढेर सारी बधाइयां दे दी थी.


वीडियो शेयर कर दी बधाई
वहीं करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राधिका और अनंत का एक खूबसूरत वीडियो भी पोस्ट किया था. इसे शेयर करते हुए करण ने लिखा था कि 'मैं अनंत और राधिका को दिल से बधाई देना चाहता हूं. इस सेलिब्रेशन में ना सिर्फ फैमिली बॉन्ड दिखा बल्कि इंडिया का खूबसूरत कल्चर भी देखने को मिला.' इसके अलावा फिल्ममेकर ने अंबानी परिवार के हर एक सदस्य पर जमकर प्यार लुटाया. 



मनीष ने इन हसीनाओं के साथ किया परफॉर्म
ऐसे में मनीष ने फिर बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं के साथ परफॉर्म किया. उन्होंने अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और खुशी कपूर के साथ फिल्म कभी खुशी कभी गम के गाने बोले चूड़ियां पर शानदार डांस किया. उनका ये डांस वीडियो सोशल मी़डिया पर खूब वायरल हुआ. लोगों ने इस परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया. 



ये भी पढ़ें: Shaitaan First Day Box Office Prediction: एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की फिल्म ने ‘ड्रीम गर्ल’ को दी टक्कर, क्या पहले दिन इसे धूल चटाएगी ‘शैतान’?