Karan Johar Birthday Inside Pics: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर आज 25 मई को 52 साल के हो गए हैं. वही बीती रात करण के करीबी दोस्त तान्या दुबाश और काजल आनंद ने करण जौहर के लिए साउथ मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी.फिल्म मेकर के ग्रैंड बर्थडे बैश में अनिल कपूर और काजोल सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. वहीं अब करण के बर्थडे पार्टी की इनसाइड तस्वीरें भी आ गई हैं.
नेहा धूपिया ने शेयर की करण के बर्थडे बैश की इनसाइड तस्वीरदरअसल नेहा धूपिया ने अपने इंस्टा स्टोरी पर करण के बर्थडे की इनसाइड तस्वीर शेयर की है. फोटो में सून टू बी मदर नताशा दलाल ब्लैक आउटफिट में प्रग्नेंसी ग्लो फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. वहीं सोहा अली खान ब्लैक आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. सून टू बी फादर वरुण धवन तस्वीर में व्हाइट पैंट के ऊपर ब्लू चेक वाली कूल शर्ट पहने दिखे तो वहीं, नेहा येलो क्रॉप टॉप और पैंट में ग्लैमरस लग रही थीं.
अंगद बेदी ने व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी और कुणाल खेमू ग्रीन कलर की फंकी प्रिंट शर्ट में स्टाइलिश लग रहे थे. वहीं बर्थडे बॉय यानी करण जौहर ब्लैक आउटफिट में जंच रहे थे. इन सभी के मुस्कुराते चेहरे साबित कर रहे हैं कि उन्होंने पार्टी में खूब एंजॉय किया. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, "हमारे 2 अनमोल बर्थडे बॉय के साथ... हम आपको शब्दों से परे प्यार करते हैं."
अनिल से लेकर काजोल तक ने करण के बर्थडे में की शिरकतवहीं करण की बर्थडे पार्टी में काजोल, अनिल कपूर, फराह खान और नताशा पूनावाला भी खूब बनठनकर पहुंचे थे. इनकी सेलेब्स की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि सभी अपनी कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
करण जौहर वर्क फ्रंटकरण जौहर के वर्क फ्रंट की बात करें तो लगभग 7 सालों के ब्रेक के बाद, फिल्म मेकर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से डायरेक्शन में कमबैक किया था. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने लीड रोल निभाया था. फिल्म के अन्य कलाकारों में शबाना आज़मी, धर्मेंद्र, जया बच्चन शामिल थे. अब करण जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. करण जौहर, ज़ी स्टूडियोज़, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें: तंगहाली से परेशान होकर सड़कों पर बेचा पेन, 13 की उम्र में की आत्महत्या की कोशिश, आज हैं बॉलीवुड के कॉमेडी किंग