Karan Deol- Drisha Acharya: सनी देओल के बेटे करण देओल ने हाल ही में अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत की है. दरअसल उन्होंने 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद हिमाचल के मनाली की हसीन वादियों में हनीमून मनाने के बाद न्यूली वेड कपल केन्या के मसाई मारा में रोमांटिक हनीमून एंजॉय करने पहुंचा था. वहीं कपल बीती रात मुंबई लौटा इस दौरान न्यू वेड करण और द्रिशा बेहद सिंपल लुक में स्पॉट हुए.
हनीमून मनाकर मुंबई लौटे करण-द्रिशा करण और द्रिशा हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शहर मनाली में शादी के बाद से रोमांटिक हनीमून पर थे. इसके बाद कपल केन्या के मसाई मारा पहुचा था. दौरान कपल ने अपनी रोमांटिक हनीमून की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. वहीं न्यूली वेड कपल अब मुंबई लौट आया है. इस दौरान करण और द्रिशा फैशनेबल आउटफिट को छोड़ कम्फर्टेबल सिंपल मैचिंग ड्रेस में नजर आए. इस दौरान पैप्स ने न्यूली वेड कपल की जमकर तस्वीरें क्लिक की. वहीं करण और द्रिशा ने भी स्माइल के साथ पोज दिए. हालांकि इस दौरान नई-नवेली दुल्हन द्रिशा थोड़ा शर्माती हुई भी नजर आईं.
नई दुल्हन द्रिशा हुईं ट्रोलजहां फैंस ने करण और द्रिशा के सिंपल लुक को काफी पसंद किया तो वहीं कुछ ने बिना सिंदूर और चूड़ा पहने नजर आई नई दुल्हन द्रिशा को ट्रोल भी किया. कुछ ने करण और द्रिशा को मिसमैच भी बताया. वहीं कुछ यूजर ने द्रिशा को करण से उम्र में बड़ी बताया और कहा कि वो आंटी लगती हैं.
करण देओल वर्क फ्रंटकरण के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने पल-पल दिल के पास है से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि उनकी ये फिल्म सुपर फ्लॉप रही थी. फिलहाल करण अपनी नई दुल्हन द्रिशा संग मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बेटी अथिया शेट्टी को सलाह तो दामाद केएल राहुल को Suniel Shetty ने क्यों दी वार्निंग? ये है बड़ी वजह