नई दिल्ली: आज कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के अकाउंट से कुछ ऐसे ट्विट्स किए गए जिसके बाद हंगामा मच गया. कपिल के ट्विटर अकाउंट से अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए, लेकिन फिर कपिल शर्मा ने ट्विटर पर ही जानाकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था. पर हैरान करने वाली बात ये है कि कपिल ने अपने माफीनामे के ट्वीट को भी डिलीट कर दिया है.

अभद्र भाषा का इस्तेमाल होने पर कपिल ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया था, “मेरा अकाउंट हैक हो गया था, कृपया पिछले अपमानजनक ट्वीट्स को अनेदखा कर दें. आप को हुई दिक्कत के लिए मैं माफी मांगता हूं.”

आपको बता दें कि कपलि के अकाउंट से कई ट्वीट किए गए जिसमें कुछ ट्वीट्स सलमान खान के पक्ष में भी थे. सलमान का पक्ष लेते हुए कपिल के अकाउंट से ट्वीट किया गया, “मैंने बहुत सारे ऐसे महाराजा टाइप लोग देखे हैं जो बड़े फ़ख़्र से बताते हैं की हमने. शेर का शिकार किया… मैं मिला हूं उनसे. सलमान बहुत लोगों की मदद करता है.. अच्छा आदमी है.. मुझे नहीं पता उन्होंने ये किया है या नहीं. लेकिन उनके अच्छे पक्ष को देखा जाना चाहिए. घटिया सिस्टम. मुझे अच्छा काम करने दो.” आपको बता दें कि कपिल ने इसके अलावा भी कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिस वजह से हम आपको उन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स नहीं दिखा सकते.”

इसके अलावा भी कई और ट्वीट किए गए जिसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन उनकी सफाई के बाद ऐसा लगा कि उनका अकाउंट हैक हुआ था, पर अब जब उनके अकाउंट से माफीनामे को भी हटा लिया गया है तो ये कहना मुश्किल है कि उनके अकाउंट के साथ आखिर हो क्या रहा है.

ये भी पढ़ें: सलमान के समर्थन के बहाने कपिल ने की मीडिया पर गालियों की बरसात 

ये भी पढ़ें: सलमान खान के सपोर्ट में कपिल शर्मा ने किया ट्वीट, बाद में किया डिलीट