Ed Sheeran India Tour: हॉलीवुड के मशहूर सिंगर एड शीरन इन दिनों भारत आए हुए हैं. 16 मार्च को मुंबई में उनका एक ग्रैंड म्यूजिक कॉन्सर्ट होने वाला है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे अपने इस विदेशी गेस्ट की जमकर खातीरदारी कर रहे हैं. बुधवार की शाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने सिंगर के लिए अपने घर मन्नत पर एक ग्रैंड पार्टी रखी जहां सितारों का मेला देखने को मिला. 


कपिल शर्मा Ed Sheeran के लिए रखेंगे ग्रैंड पार्टी
वहीं शाहरुख के बाद अब कपिल शर्मा भी एड शीरन को अपने घर पर इनवाइट किया है. आज यानी गुरुवार की रात कपिल के घर पर भी धमाल मचने वाला है. वहीं खबरें हैं कि कपिल के शो पर भी एड शीरन बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. हांलाकि, अभी तक इसे लेकर मेकर्स ने कोई घोषणा नहीं की है. 


एड शरीन ने दिया किंग खान का पोज
वहीं शाहरुख के घर पर सभी मेहमानों ने एड शीरन के साथ खूब मस्ती की, जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी का एक वीडियो किंग खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो खूब चर्चा में बना हुआ है. वीडियो में सिंगर शाहरुख के साथ उनका सिग्नेचर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. 



वहीं गौरी खान ने भी पार्टी की कई सारी तस्वीरें शेयर की है, जहां सिंगर अपने मेहमानों के लिए गाना गाते हुए भी नजर आए. 



बच्चों के साथ की जमकर मस्ती
बता दें कि इससे पहले शरीन साल 2019 में पहली बार भारत आए थे. बता दें कि भारत आने के बाद एड शीरन सबसे पहले मुंबई के एक स्कूल गए थे, जहां उन्होंने बच्चों के साथ जमकर मस्ती की. सोशल मीडिया पर उनके ये वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं. सिंगर का ये स्वीट जेस्चर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 


ये भी पढ़ें: किरण राव की 'लापता लेडीज' की तारीफ करते हुए Salman Khan ने कर दी थी गलती, ट्रोलिंग के बाद डिलीट करना पड़ा Tweet