Kapil Sharma Fan Video: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कॉमेडी जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी कॉमेडी के कायल सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनियाभर में हैं. उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से कॉमेडी में कदम रखा था और अब वह दुनिया के सबसे महंगे कॉमेडियन में से एक हैं. वह अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) से करोड़ों लोगों को हंसाते हैं.
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम के साथ वर्ल्ड टूर कर रहे हैं. वह कनाडा (Canada) के वैंकूवर (Vancouver) भी गए, जहां उनकी एक ऐसे फैन से मुलाकात हुई, जिसे हिंदी भी नहीं आती और फिर भी वह कपिल शर्मा का शो देखता है. कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मजेदार वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, जब कपिल अपने विदेशी फैन से पूछते हैं कि, ‘आप मुझे कैसे जानते हैं’ तो फैन ने कहा कि, वह उनके शोज यूट्यूब पर देखते हैं. फैन ने ये भी बताया कि, वह इंगलिश में ट्रांसलेट करके उनके शो को एंजॉय करते हैं. इस प्यारे वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा है, “खुशी अपने आप में एक भाषा होती है.” ये वीडियो साबित करता है कि, कपिल शर्मा कितने पॉपुलर हैं.
‘द कपिल शर्मा शो 3’ के लिए इतनी फीस ले रहें कपिल शर्मा
कॉमेडियन सबसे महंगे सेलेब्स में से एक हैं, ऐसे में उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन के लिए अपनी फीस बढ़ा दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल ने तीसरे सीजन के लिए 40 करोड़ रुपये की कमाई की है. उन्हें 80 एपिसोड के लिए 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जिससे साफ है कि, वह एक एपिसोड के 50 लाख रुपये लेते थे.
यह भी पढ़ें