नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब कॉमेडियन कपिल शर्मा का बयान सामने आया है. अपनी फिल्म 'फिरंगी' को प्रमोट करने दिल्ली पहुंचे कपिल शर्मा ने कहा कि हर किसी को अभिव्यक्ति की आजादी है.


ये भी पढ़ें: कभी लिया था कपिल शर्मा से पंगा, आज मुंह छिपाकर ट्रेन में करना पड़ रहा है ये काम!

हाल ही में जयपुर के किले में हुई एक शख्स की मौत की बाद से इस मामले ने औऱ तूल पकड़ लिया है. इस पर कपिल शर्मा ने कहा 'सभी को अपनी राय रखने और किसी चीज को लेकर अपना विरोध जताने का अधिकार है, लेकिन इस क्रम में किसी को जान से मारने की धमकी देना गलत है.'

ये भी पढ़ें:  जानें, किस स्टार के साथ बॉलीवुड में एंट्री करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर!


आपको बता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म फिरंगी को प्रमोट करने में व्यस्त हैं. हालांकि कहा तो ये भी जा रहा है कि पद्मावती की रिलीज डेट टलने से कपिल शर्मा की फिल्म को फायदा हो सकता है. इसी के चलते फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 1 दिसंबर कर दी गई है.