Chetan Kumar Ahimsa Kantara Row: पैन इंडिया फिल्म कांतारा (Kantara) इन दिनों कामयाबी के रथ पर सवार पर है. हर तरफ कांतारा के शानदार प्रदर्शन की चर्चा की जा रही है. इतना ही नहीं मिनी बजट में बनी कांतारा ने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं अब कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार अहिंसा (Chetan Kumar Ahimsa) के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है और अभिनेता के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है.


क्यों छिड़ा कांतारा पर विवाद?


फिल्म कांतारा को लेकर फिलहाल विवाद गर्माया है. कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार अहिंसा की ओर से कांतारा में दिखाए गए 'भूल कोला' वाले सीन में इस परंपरा को लेकर एक बयान दिया गया है, जिसे आपत्तिजनक करार दिया जा रहा है. जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार अहिंसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज गया है.


न्यूज एंजेसी ANI के अनुसार, चेतन के खिलाफ ये केस हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओें को आहत करने के लिए कर्नाटक के उडुपी जिले के पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है. फिल्म में भूत कोला की परंपरा पर जिस तरीके से चेतन ने बयान दिया है, वो लोगों को कतई पसंद नहीं आया है. इस वजह से तमाम लोग चेतन कुमार अहिंसा का जमकर विरोध कर रहे हैं. बता दें कि भूत कोला कर्नाटक की दैवीय ग्रामीण प्रथा के रुप में जानी जाती है. जिसके अनुसार गांव के लोग एक दैव की पूजा करते हैं. मान्यता है कि गांव का एक शख्स दैव के वस्त्र और वेश भूषा धारण कर नृत्य करता है, लोगों का मानना है कि ऐसा करने वाले शख्स में सच में दैव वास करते हैं. जिसकी वजह से इसे दैव नृतक भी कहा जाता है.






बॉक्स ऑफिस पर छाई कांतारा


विवाद से पहले कांतारा (Kantara) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है. महज 8 दिनों में हिंदी वर्जन में ये फिल्म 17 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. जबकि खबरों के मुताबिक, वर्ल्डवाइड कांतारा का कलेक्शन 170 करोड़ के पार बताया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- Happy Birthday Malaika Arora: सलमान की एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा हैं करोड़ो की मालकिन, नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग