Coronavirus: प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर पर उनकी लापरवाही के चलते लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है. अपनी हालिया यात्रा का विवरण छिपाने के चलते सोशल मीडिया पर लोग कोविड-19 से संक्रमित इस कलाकार की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. शनिवार को ट्विटर पर #KanikaCoronaCrime ट्रेंड करता रहा और उन पर खूब सारे मीम्स भी बनाए गए.

इसके अलावा, ट्विटर पर इस वक्त एक मीम वायरल है, जिसमें कनिका के साथ-साथ एक महिला सफाईकर्मी की भी तस्वीर है. इसमें लिखा हुआ है, "दिहाड़ी मजदूर अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर हमारे आसपास की सफाई कर रहे हैं, ताकि वायरस आगे और न फैल सकें.

यहां देखिए कनिका कपूर पर वायरल हो रहे मीम्स:

पिछले रविवार को यूके से लौटीं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने अपनी ट्रैवलिंग डिटेल्स छिपाया और होटल में ठहरकर पार्टी भी कीं. आप अपने नायकों का चुनाव दिमाग से करें!"

लोकल ट्रेन के डिब्बों की सफाई कर रहे कुछ सफाई कर्मियों की तस्वीर को साझा करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, "एक तरफ कुछ तथाकथित सेलेब्स पार्टी कर रहे हैं और दूसरी तरफ ये लोग इतनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इनके प्रति ढेर सारा सम्मान."

ये भी पढ़ें:

रणबीर कपूर संग ब्रेकअप की खबरों पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, खास तस्वीर शेयर कर किया ये खुलासा

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड