नई दिल्ली: अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग में बिजी कंगना रनौत का कहना है कि वो अपने जीवन और अनुभवों पर एक किताब लिखना चाहती हैं.


हाल ही में एक इवेंट के दौरान कंगना ने प्रसिद्ध लेखिका शोभा डे की पुस्तक ‘‘70 एंड टू हेल विद इट’’ का लोकार्पण किया था जिस दौरान उन्होंने अपने जीवन पर किताब लिखने की इच्छा जताई है.


जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी योजना खुद पर एक पुस्तक लिखने की है तो कंगना ने पत्रकारों से कहा,‘‘ हां, मैं लिखने के लिए तैयार हूं और शोभाजी हमेशा मेरा मार्गदर्शन करने के लिए है.’’



कंगना ने कहा, ‘‘हम शोभा मैम के साथ मिलकर काम कर सकती हूं. यह बहुत अच्छा होगा. वह भावनाओं को समझती हैं और मैं अपने अनुभवों और आम जीवन के बारे में भविष्य में उनके (शोभा) साथ जुड़ना पसंद करूंगी.’’


वही शोभा ने कहा, ‘‘जब से कंगना फिल्म इंडस्ट्री में आई हैं तब से मैं हमेशा उनकी प्रशंसक रही हूं.’’