बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच गई हैं. दोनों बहने यहां भड़काऊं ट्वीट और राजद्रोह के मामले में पेश हुई हैं. पुलिस स्टेशन में जाने से पहले कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह बता रही हैं कि जब से उन्होंने देशहित की बात करना शुरू की है, तबसे उन्हें टारगेट किया जा रहा है, लोग उन पर अत्याचार कर रहे हैं.


कंगना रनौत इस वीडियो में कहती हैं,"जबस मैंने देशहित में बात की है, जिस तरह से मुझपर अत्याचार किए जा रहे हैं, मेरा शोषण किया जा रहा है, वो सारा देश देख रहा है. गैर कानूनी तरीके से मेरा घर तोड़ दिया गया. किसानों के हित में बात करने के लिए ना जाने मेरे ऊपर हर दिन कितने केस डाले जा रहे हैं. यहां तक कि मुझपर हंसने के लिए भी एक केस हुआ है."


बहन के खिलाफ दर्ज करवाया मामला


कंगना ने आगे कहा,"मेरी बहन जिन्होंने (रंगोली चंदेल) कोरोना काल की शुरुआत में डॉक्टरों पर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई. उनपर भी केस हुआ. उस केस में मेरा नाम भी डाल दिया गया, उस वक्त मैं ट्विटर पर थी भी नहीं. ऐसा होता नहीं है पर ऐसा किया गया.ऐसे में ऑनरेबल चीफ जस्टिस जी हैं उन्होंने इसे रिजेक्ट भी किया और कहा कि इस केस का कोई तुक नहीं है."


यहां देखिए कंगना रनौत का वीडियो मैसेज-





औरतों को जिंदा जलाया जाता है


कंगना रनौत ने आगे कहा, "उसके साथ ऑर्डर आया कि मुझे चौकी, स्टेशन पर जाकर हाजिरी लगानी होगी.पर मुझे कोई बता नहीं रहा है कि ये किस तरह की हाजिरी है? मुझे ये भी कहा गया है कि मेरे साथ हो रहे अत्याचारों की किसी के साथ न बात कर सकती हूं, न शेयर कर सकती हूं. तो मैं ऑनरेबल सुप्रीम कोर्ट से पूछना चाहती हूं कि जहां पर औरतों को जिंदा जलाया जाता है, वह वह कुछ बोल भी नहीं सकती, बात भी नहीं कर सकती?


सारी दुनिया में हो रहे हैं अत्याचार


कंगना ने फिर कहा,"इस तरह के अत्याचार सारी दुनिया के सामने हो रहे हैं. मैं लोगों से यही कहना चाह रही हूं कि जो लोग ये तमाशा देख रहे हैं-जिस तरह से खून के आंसू हजारों साल की गुलामी में सहे हैं वो फिर से सहने पड़ेंगे अगर राष्ट्रवादी आवाजों को चुप करा दिया गया. जय हिंद."


फैंस से की साथ देने की अपील


इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने फैंस से साथ देने की अपील की है. उन्होंने लिखा,"मेरा मानसिक, भावनात्मक और अब शारीरिक टॉर्चर क्यों किया जा रहा है? मैं देश से ये सवाल पूंछती हूं. मैं आपके लिए खड़ी रही. अब आपका वक्त है मेरे लिए खड़े होने का.. जय हिंद. "


ये भी पढ़ें-


पैसा, शोहरत होने के बाद भी बस ड्राइविंग करते हैं KGF स्टार यश के पिता, मिडिल क्लास जैसे जिंदगी जीता है परिवार


Birthday Special: राजघराने से ताल्लुक रखती हैं 'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घाट्गे, असल ज़िंदगी में भी रह चुकी हैं नेशनल हॉकी प्लेयर