Kangana Ranaut On Karan Johar: बॉलीवुड की ‘धाकड़ गर्ल’ उर्फ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हिंदी सिनेमा पर वह सालों से राज कर रही हैं, लेकिन इससे जुड़े सितारों के साथ उनका रिश्ता कुछ खास अच्छा नहीं है और यही वजह है कि, वह फिल्म मेकर्स-डायरेक्टर्स से लेकर एक्टर्स-एक्ट्रेसेस को निशाने पर लेती रहती हैं. हालांकि, करण जौहर (Karan Johar) के साथ उनका छत्तीस का आंकड़ा है. वह करण को टार्गेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं और एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है.

कंगना रनौत ने करण जौहर पर साधा निशाना

करण जौहर का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) आज से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है. बता दें कि, इस शो के बीते सीजन में कंगना रनौत भी आ चुकी हैं, जहां उन्होंने करण की क्लास लगा दी थी और बाद में इस एपिसोड को बैन कर दिया गया था. इसको लेकर अब कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करण जौहर के अपने एपिसोड से एक फोटो शेयर की है और लिखा है, “पापा Jo (करण जौहर) आज ओटीटी पर प्रीमियर के रूप में सभी प्रसिद्ध कॉफी एपिसोड का प्रचार कर रहे हैं. पापा जो को शुभकामनाएं. लेकिन इस एपिसोड का क्या? ओह सॉरी...सर्जिकल स्ट्राइक, घर में घुस के मारा था ना. मेरा एपिसोड उनका सबसे लोकप्रिय एपिसोड है, लेकिन इसे टीवी पर बैन कर दिया गया, जैसे उनके फिल्मफेयर पुरस्कारों को कर दिया गया था.”

कंगना रनौत ने करण जौहर को बनाया पॉपुलर!

करण जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘नेपोटिज़्म’ (Nepotism) को लेकर हुई ट्रोलिंग पर बात की और कहा कि, वह अभी भी इसको लेकर ट्रोल किए जाते हैं. कंगना रनौत ने एक न्यूज़ पोर्टल में पब्लिश करण के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया और कहा कि, उन्होंने करण को पॉपुलर किया है. कंगना ने कैप्शन में लिखा, “मैंने उन्हें उनके सभी कामों से ज्यादा लोकप्रिय बना दिया है.”

बता दें कि, कंगना रनौत अपनी फिल्म 'रंगून' के प्रमोशन के लिए साल 2017 में 'कॉफी विद करण' शो पर पहुंची थीं. उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आए थे.

यह भी पढ़ें

रेड कलर की स्टाइलिश वन पीस में Shehnaaz Gill ने दिए एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज, Video देख कर थम जाएंगी सांसें

धमाकेदार होगा 'नो एंट्री' का सीक्वल, Salman Khan-Anil Kapoor इस दिन से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग