Kangana Ranaut On Priyanka Chopra: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उन्होंने अपने करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड में काम करना क्यों शुरू किया था. वहीं एक्ट्रेस के इस खुलासे पर कंगना रनौत ने भी रिएक्ट किया है. कंगना ने करण जौहर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हीं ने प्रियंका पर बैन लगाया था. बता दें कि प्रियंका और कंगना ने 2008 में आई फिल्म ‘फैशन’ में साथ काम किया था.
करण जौहर ने प्रियंका को किया था बैनप्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड छोड़ने के नए स्टेटमेंट को लेकर कंगना ने मंगलवार सुबह ट्विटर पर लिखा, “बॉलीवुड के बारे में प्रियंका चोपड़ा का यही कहना है, लोगों ने उनके खिलाफ गैंग बनाया, उन्हें धमकाया और उन्हें बाहर कर दिया. फिल्म इंडस्ट्री की एक सेल्फ मेड वुमन को भारत छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था. हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था.”
प्रियंका को बनाया गया पंचिंग बैगकंगना ने एक और ट्वीट में लिखा, "मीडिया ने करण जौहर के साथ उसके पतन के बारे में खूब लिखा क्योंकि शाहरुख और मूवी माफिया क्रुएला के साथ उनकी दोस्ती थी, जो हमेशा कमजोर बाहरी लोगों की तलाश में रहते थे. उन्होंने पीसी में एक सही पंचिंग बैग देखा और फिर उसे परेशान किया गया और तंग आकर उसे भारत छोड़ना पड़ा.”
करण जौहर को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिएकंगना ने आगे लिखा, "इस अप्रिय, ईर्ष्यालु, मतलबी और जहरीले इंसान को फिल्म इंडस्ट्री के कल्चर और एनवायरमेंट को बर्बाद करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए जो AB और SRK के दिनों में आउटसाइडर्स के लिए कभी दुश्मन नहीं था. उसके गिरोह और माफिया पीआर पर छापा मारा जाना चाहिए और आउटसाइडर्स को परेशान करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."
बॉलीवुड छोड़ने को लेकर प्रियंका ने किया था बड़ा खुलासाबता दें कि प्रियंका ने डैक्स शेफर्ड के पोडकास्ट ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ से बात करते हुए बॉलीवुड छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने कहा था उन्हें अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे. इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स के बीच संघर्ष कर रही थीं और वो यहां से निकलना चाह रही थीं. इस दौरान उनकी फ्रेंड अंजुला आचार्य ने उन्हें वेस्ट में म्यूजिक में किस्मत आजमाने का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में मुझे एक कोने में धकेला जा रहा था. लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मैं परेशान हो गई थी. मैं उस खेल को खेलने में अच्छी नहीं हूं इसलिए मैं राजनीति से थक गई था और मैंने कहा कि मुझे इस ब्रेक की जरूरत है."
प्रियंका जल्द इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजरइसके बाद एक्ट्रेस ने पिटबुल और कई और सिंगर्स के साथ कुछ म्यूजिक वीडियो दिए लेकिन फाइनली उन्होंने हिट टीवी शो क्वांटिको के साथ हॉलीवुड मे एक्टिंग की . उन्होंने शो में अपनी भूमिका के लिए लगातार दो पीपल्स च्वाइस अवार्ड भी जीते. आज प्रियंका हॉलीवुड में खास पहचान बना चुकी हैं. जल्द ही वह रूसो ब्रदर्स के शो ‘सिटाडेल’ और हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें:-Bheed Box Office Collection: राजकुमार राव की 'भीड़' बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह हुई फुस्स, चौथे दिन की कमाई रही सबसे कम