बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबात अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो फिल्मों से लेकर राजनीति तक हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. इस बार कंगना ने बॉलीवुड के मेल एक्टर्स पर निशाना साधा है. उन्होंने मेल एक्टर्स को बदतमीज कहा है. कंगना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के मेल एक्टर्स के बारे में बात की. 

Continues below advertisement

कंगना ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में मेल एक्टर्स के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वो जानबूझकर ज्यादातर एक्टर्स के साथ काम नहीं करती हैं क्योंकि वो सेट पर अच्छे से बर्ताव नहीं करते हैं. साथ ही इस वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ चुकी हैं.

कंगना को आया गुस्साकंगना ने कहा- 'मैं सिर्फ सेक्सुअल तरीके से नहीं बोल रही हूं. सेट पर लेट आना, बदतमीजियां करना, हीरोइन को नीचा दिखाना, साइडलाइन करना, छोटी वैन देना... मुझे काफी मुश्किल भी हुई है. कितने केस मुझसपर इसलिए किए गए क्योंकि मैं ओके नहीं थी जबकि ज्यादातर लड़कियां ओके थीं इसके साथ. तो उनको लगा कि इसको क्यों इतना घमंड है.'

Continues below advertisement

कंगना अब फिल्मों में कम नजर आती हैं और वो राजनीति में ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. वो सोशल मीडिया पर भी सोशल वर्क की फोटोज शेयर करती रहती हैं. साथ ही बयान देती रहती हैं जिसकी वजह से मुसीबत में भी पड़ जाती हैं.

जया बच्चन को सुनाई खरी-खोटी

हाल ही में जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक शख्स को धक्का मारती नजर आ रही हैं और उसपर गुस्सा कर रही हैं जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है. जया बच्चन के इस वीडियो पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- टबेहद बिगड़ैल और प्रीविलेज महिला है. लोग उसके नखरे और बेतुकेपन को सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की बीवी हैं. ये समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी जैसी दिखती है, जबकि वो भी मुर्गे की जैसी दिखती हैं. कितनी बेइज्जती और शर्मनाक बात है.'

ये भी पढ़ें: 'वॉर 2' से 'कुली' और 'सैयारा' तक, गुरुवार को किसने की सबसे ज्यादा कमाई? जानें बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब