Kangana Ranaut: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर काफी समय बिताने वाली कंगना रनौत ने हाल ही में हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. धर्मेंद्र की इस फोटो पर कंगना रनौत ने हैरान करने वाली प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है. मालूम हो कि कंगना रनौत ने साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो में धर्मेंद्र जी के साथ काम किया था.
कंगना रनौत ने की धर्मेंद्र की तारीफ
कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय बड़ी ही बेबाकी के साथ रखती हैं, फिर चाहें वह किसी के पक्ष में हो या विपक्ष में. राजनेताओं से लेकर फिल्मी कलाकारों तक कंगना अपनी बात कहने से बिल्कुल भी नहीं चूकती हैं. इस बीच कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र की तस्वीर को साक्षा किया है. इस फोटो को देखकर आप समझ सकते हैं कि यह तस्वीर धर्मेंद्र जी के जवानी के समय के दौरान की है. इसके साथ ही कंगना रनौत ने धर्मेंद्र की इस थ्रोबैक फोटो को सुंदरता का एक असीम उदाहरण बताया है. इस बात में कोई दोहराए नहीं है कि धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे पहले हैंडसम हंक रहे हैं.
जल्द ही इन फिल्मों में नजर आएंगे धर्मेंद्र
लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. पिछले साल शिमला मिर्च में नजर आने वाले 87 वर्षीय धर्मेंद्र जल्द ही एक्टर रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा धर्मेंद्र अपनी होम प्रोडक्शन अपने 2 के लिए भी तैयारी कर रहे हैं. दूसरी ओर कंगना रनौत भी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म तेजस में अहम भूमिका अदा करती दिखाई देंगी.
Brahmastra: शाहरुख खान के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में दिखी दीपिका पादुकोण की झलक! फैंस का दावा