Kangana Ranaut On Politics: कंगना रनौत बॉलीवुड की क्वीन हैं. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. एक्ट्रेस अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं कंगना फिलहाल एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशयन बन चुकी हैं. वे हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर सांसद चुनी गईं थीं. इन सबके बीच कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राजनीति में अपने शुरुआती एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की है.

राजनीति में कंगना को नहीं आ रहा मजा? दरअसल ऑल इंडिया रेडियो के आत्मनिर्भर रवि पॉडकास्ट में बोलते हुए, कंगना रनौत ने अपनी नई भूमिका की चुनौतियों पर खुलकर बात की और कबूल किया कि राजनीति ने उन्हें बिल्कुल भी खुशी नहीं दी है. कंगना ने कहा,  "मुझे इसकी आदत पड़ रही है. मैं ये नहीं कहूंगी कि मुझे इसमें (राजनीति में) मजा आ रहा है. ये एक बहुत ही अलग तरह का काम है, समाज सेवा जैसा. यह मेरा बैकग्राउंड नहीं रहा है. मैंने कभी लोगों की सेवा करने के बारे में नहीं सोचा."

टूटी नालियों-सड़कों की प्रॉबल्म्स लेकर आते हैं लोगमहिला अधिकारों पर अपनी खुलकर राय रखने के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत ने क्लियर किया कि पास्ट में उनका एक्टिविज्म सार्वजनिक पद की जिम्मेदारियों से काफी अलग था. उन्होंने बताया कि कैसे मतदाता अक्सर हाईपर लोकल सिविल प्रॉब्लम्स के साथ उनके पास आते हैं. कंगना कहती हैं, "मैंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन यह अलग है... किसी की नाली टूटी हुई है, और मैं कहती हूं, 'लेकिन मैं एक सांसद हूँ और ये लोग पंचायत स्तर की समस्याओं के साथ मेरे पास आ रहे हैं. उन्हें परवाह नहीं है. जब वे आपको देखते हैं, तो वे टूटी सड़कों जैसी समस्याओं के साथ आपके पास आते हैं, और मैं उन्हें बताती हूँ कि यह राज्य सरकार का मुद्दा है, और वे कहते हैं, 'आपके पास पैसा है, आप अपना पैसा इस्तेमाल करें."

 

क्या खुद को भविष्य के प्रधानमंत्री के तौर पर देखती हैं कंगना? वहीं जब कंगना से पूछा गया कि क्या वे खुद को भविष्य की प्रधानमंत्री के रूप में देखती हैं. तो क्वीन एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं भारत की प्रधानमंत्री बनने के योग्य हूं, न ही मेरे पास इसके लिए जरूरी जुनून या झुकाव है." आगे बताते हुए उन्होंने कहा, "सोशल वर्क कभी भी मेरा बैकग्राउंड नहीं रहा. मैंने बहुत स्वार्थी जीवन जिया है.मैं एक बड़ा घर, एक बड़ी कार, हीरे जड़ी हुई जूलरी चाहती हूं. मैं अच्छी दिखना चाहती हूं. मैंने इसी तरह का जीवन जिया है."

कंगना रनौत वर्क फ्रंटकंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज फिल्म इमरजेंसी थी. उन्होंने इस फिल्म को निर्देशित भी किया था. कंगना ने फिल्म में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधा का रोल प्ले किया था. वहीं एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों में तनु वेड्स मनु 3 और इमली सहित कई फिल्में शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:-अब 'महाभारत' कोई नहीं रोक सकता, 'रामायण' के आते ही सुपरस्टार का ऐलान, कास्टिंग भी कंफर्म कर दी