बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली की रूढ़िवादी सोच के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि उनका एक भाई थी जिसकी जन्म के कुछ दिन बाद ही मौत हो गई थी. इसके बाद उनकी घर की महिलाओं पर हॉस्पिटल जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. कंगना के परिवार में महिलाओं की डिलीवरी घर पर ही की जाती थी. 

Continues below advertisement

हॉरफ्लाई को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा- 'मेरी मां का पहला बच्चा एक लड़का था जो जिंदा नहीं रहा. जन्म के दस दिन बाद ही उसकी मौत हो गई. मेरे पिता ने उसका नाम हीरो रखा था, इसलिए उसे खोना उनके लिए बेहद दर्दनाक एक्सपीरियंस था. उसका जन्म एक अस्पताल में हुआ था, उसका वजन साढ़े तीन किलो था और उसे कोई मेडिकल कॉम्पिलकेशन नहीं थीं.'

'हमारे लिए अस्पतालों पर बैन लगा दिया'कंगना रनौत आगे कहती हैं- 'मेरी मा का मानना है कि अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की मौत हो गई, क्योंकि उन्होंने उनकी गर्भनाल गलत तरीके से काट दी थी. उसके बाद मेरी नानी ने जिम्मेदारी संभाली और कहा कि हममें से कोई भी अस्पताल में पैदा नहीं होगा. इस हादसे के बाद, मेरी मां तीन बार और मेरी मौसी दो बार प्रेग्नेंट हुईं, और हम सभी एक ही घर में, एक ही कमरे में पैदा हुए. हमारे लिए अस्पतालों पर बैन लगा दिया गया था.'

Continues below advertisement

एक्ट्रेस को पीरियड्स ना आने पर परेशान थीं मां'इमरजेंसी' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें पीरियड्स देर शुरू हुए जिसे लेकर उनकी मां काफी परेशान रहीं. कंगना ने कहा- 'मेरी सभी सहेलियों को क्लास 6 से 9 के बीच में पीरियड्स आ गए और मैं अभी भी इंतजार कर रही थी. इससे मेरी मां परेशान हो गई थीं. उस समय, मैं अपने डॉल हाउस में खोई हुई थी. एक दिन, मेरी मां बहुत गुस्सा हुईं, उनका कहना था कि पीरियड्स में पहले ही देरी हो चुकी है और ये अभी भी अपनी गुड़ियों में खोई हुई हैं.'

 
कंगना आगे बताती हैं कि उनकी मां ने उनका डॉल हाउस फेंक दिया था. उन्होंने कहा- 'मां ने उसे फेंक दिया, ये सोचकर कि देरी की वजह वो ही है. फिर एक दिन, मैं उठी और मेरे आस-पास की हर चीज खून से सनी हुई थी. मैं बहुत डर गई, जबकि मेरी मां खुश थीं कि आखिरकार मेरे पीरियड्स शुरू हो गए थे.'