Kangana Ranaut On Javed Akhtar Defamation Case: जाने-माने गीतकार-लेखक जावेद अख्‍तर द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि केस में नया अपडेट सामने आया है. बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौन ने मुंबई की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया है और इस केस में अपनी बहन रंगोली चंदेल का बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है.


कंगना ने शुक्रवार को मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट आर आर खान के समक्ष अपने वकील एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी के माध्यम से याचिका दायर की. कोर्ट ने मामले को 11 अगस्त के लिए आदेश के लिए सूचीबद्ध किया. कंगना पिछले महीने  मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुईं थीं. उन्होंने पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताया था.


जानिए क्‍या है पूरा मामला 


जावेद अख्तर ने नवंबर 2020 में अदालत में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना ने टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचा. अपनी शिकायत में उन्‍होंने दावा किया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में मौजूद एक ‘गुट' का जिक्र करते हुए कंगना ने साक्षात्कार के दौरान उनका नाम घसीटा था.




कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ कथित 'जबरन वसूली और आपराधिक धमकी' के लिए अदालत में एक जवाबी शिकायत भी दायर की थी. कंगना ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनके सह-कलाकार के साथ उनके सार्वजनिक विवाद के बाद जावेद ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली को 'दुर्भावनापूर्ण इरादों और गुप्त उद्देश्यों के साथ अपने घर बुलाया और फिर उन्हें आपराधिक रूप से धमकाया. कंगना की शिकायत के मुताबिक, जावेद ने उन्हें अपने सह-कलाकार से लिखित माफी मांगने के लिए मजबूर किया था.


कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी अगली फिल्‍म ‘तेजस’ में नजर आएंगी. इस फिल्‍म में वह एक इंडियन एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगी. उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्‍म ‘इमरजेंसी’ भी आने वाली है, जिसमें वह देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी. इस फिल्‍म से उनका लुक वायरल हो चुका है. यह फिल्‍म अगले साल रिलीज होगी, जिसमें अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिकाओं में हैं.


यह भी पढ़ें: 'केसरी' के बाद अब इस फिल्‍म के लिए Akshay Kumar और Parineeti Chopra ने मिलाया हाथ, रियल लाइफ हीरो पर बेस्‍ड है स्‍टोरी


यह भी पढ़ें: Vikrant Rona Collection: किच्‍चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' का दूसरे दिन रहा इतना बुरा हाल, सलमान खान का प्रमोशन भी रहा बेअसर