Kangana Ranaut: देश के हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में बिजी हैं. इससे जुड़ी हर अपडेट कंगना इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ भी शेयर कर रही हैं. वहीं इसी बीच कंगना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का समर्थन करती नजर आई हैं. कंगना ने ट्विटर को 'सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म' कहा है. हालांकि अपनी पोस्ट में कंगना ने ट्विटर अकाउंट की वेरिफिकेशन प्रक्रिया की आलोचना भी की है.

ट्विटर पर 3-4 जोकर करते हुए पहचान खारिज

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि,  "ट्विटर सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. लेकिन ये वैचारिक रूप से प्रेरित है ना कि लुक्स या लाइफस्टाइल के बारे में. मैं इसके वेरिफिकेशन के प्रोसेस को कभी नहीं समझ सकती, जो कुछ चुने हुए लोगों को मिलता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि, ट्विटर पर मैं वेरिफाइड हो जाऊंगी, पर मेरे पिता भी ब्लू टिक चाहते हैं, लेकिन कुछ 3-4 जोकर उनकी पहचान को खारिज कर देंगे. जैसे कि वो कुछ अवैध जीवन जी रहे हैं. जिनके पास आधार कार्ड है उन्हें तो बहुत आसानी से वेरिफाइड हो जाना चाहिए."

वहीं कंगना ने ये भी कहा कि, "ट्विटर अकाउंट को बनाए रखने के लिए एक निश्चित राशि देने पर सिर्फ इसकी अखंडता बनाए रखने में मदद मिलेगी, इससे दुनिया में कोई मुफ्त लंच नहीं मिलेगी. क्या आपने कभी उन सभी प्लेटफार्मों के बारे में सोचा है जो आप स्वतंत्रता के साथ यूज करते हैं. वो खुद को कैसे बनाए रखते हैं? डेटा बेचते हैं, वो आपको उनका एक हिस्सा बनाते हैं, आपको प्रभावित करते हैं..’’ हालांकि आत्मनिर्भर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश करना कोई बुरा विचार नहीं है...

इसलिए बैन हुआ कंगना का अकाउंट

बता दें कि मई 2021 में, ट्विटर के नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब ट्विटर की कमान एलोन मस्क ने संभाल ली है. जिसके बाद कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी खुद की गई भविष्यवाणी की तारीफ करते हुए लिखा, 'मैं हमेशा उन चीजों की भविष्यवाणी करती हूं, जो जल्द ही होने वाली होती हैं. कुछ लोग मेरी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहते हैं, कुछ उसे श्राप कहते हैं और कुछ इसे जादू टोना कहते हैं. हम कब तक इस तरह की एक महिला प्रतिभा को खारिज करते रहेंगे. भविष्य की भविष्यवाणी करना आसान नहीं है ट्विटर के नए मालिक बन गए एक्स ट्विटर हेड्स के कयामत की भविष्यवाणी बहुत पहले कर दी थी. एक और भविष्यवाणी सच हो गई."

यह भी पढ़ें- नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म देना चाहती हैं Alia Bhatt, सीजेरियन से बचने के लिए की है खास तैयारियां