रितिक से चल रहे विवाद पर कंगना ने खोले अपने दिल के राज!
एजेंसी | 18 Dec 2016 08:02 AM (IST)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रितिक रोशन के साथ अपने मटमुटाव का एक और बार जिक्र करते हुए कहा कि जब उनकी व्यक्तिगत चिट्ठियों को सार्वजनिक किया गया तो उन्होंने बहुत बुरा महसूस किया और सोते समय अक्सर उनकी आंख भर आती हैं. इस साल की शुरुआत में रितिक और कंगना ने एक-दूसरे को कानूनी नोटिस दिया था. रितिक ने दावा किया था कि उनका 29 साल की एक्ट्रेस से कभी प्रेम संबंध नहीं रहा और उनको इस बात को लेकर माफी मांगनी चाहिए वहीं एक्ट्रेस ने इससे अलग राय रखी. रिबॉक फिट टू फाइट अवॉर्ड्स में अपने अनुभव के बारे में कंगना ने कहा कि इन तमाम चीजों के बावजूद प्रेम के अपने एहसास को इज्जत के तौर पर लेना चाहती हैं.