Kangana Ranaut on Star Kids: पंगा क्वीन कंगना रनौत हर समय अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. अब कंगना का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कंगना चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं. कपिल शर्मा के शो में पहुंची कंगना इस वीडियो में अनन्या पांडे की नकल उड़ाते हुए उन्हें बॉलीवुड बिंबो बता रही हैं.
कंगना ने की अनन्या की नकलइस क्लिप में होस्ट कपिल शर्मा ने कंगना से 'बॉली बिंबो' का मतलब पूछा. इसके जवाब में वो अनन्या का नाम लिए बगैर उनका मजाक उड़ाती नजर आईं. कुछ एपिसोड पहले, अनन्या ने खुलासा किया था कि वो अपनी जीभ से अपनी नाक की नोक को छू सकती हैं और इसे 'अपनी प्रतिभाओं में से एक' बताया. अनन्या का मजाक उड़ाते हुए, कंगना ने कपिल से कहा, 'जो लोग इस तरह की हरकतें कर सकते हैं, वो बॉलीवुड बिंबों होते हैं.'
उन्होंने भी खाली पीली एक्ट्रेस अनन्या की तरह अपनी जीभ से अपनी नाक की नोक को छूने की कोशिश करके अनन्या की नकल करने की कोशिश की. एक सोशल मीडिया यूजर ने दोनों वीडियो को एक साथ मर्ज करके इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा गया, "केवल कंगना ही ऐसा कर सकती हैं."
कंगना रनौत वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं. साथ ही कंगना ने इस फिल्म का डायरेक्शन भी कर रही हैं. कंगना के अलावा फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी, अनुपम खेर ने दिवंगत राजनीतिक नेता जयप्रकाश नारायण, और महिमा चौधरी को दिवंगत लेखक और इंदिरा गांधी के करीबी मित्र पुपुल जयकर के रूप में दिखाया जाएगा. हालांकि कंगना ने इस फिल्म को इंदिरा गांधी की बायोपिक न बताकर एक पॉलिटिकल ड्रामा बताया है.
यह भी पढ़ें: Bajirao Mastani Star Cast: ये गलती नहीं होती तो बाजीराव मस्तानी में नजर आती भूमिका चावला, एक्ट्रेस ने किया खुलासा