Kangana Ranaut In Debt: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इस समय एक्टिंग छोड़कर राजनीति में अपने कदम जमा रही हैं. कंगना लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से खड़ी हुई हैं. कंगना ने 14 मई को नॉमिनेशन दाखिल किया है. इसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी नेटवर्थ के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी देने के साथ बताया है कि वो करोड़ों के कर्ज में डूबी हुई हैं. जिसके बारे में सुनकर हर कोई चौंक गया है.
कंगना ने हलफनामे में अपनी प्रॉपर्टी से लेकर कार, गहने सबके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ये भी बताया है कि वो एक फिल्म करने के लिए कितनी फीस चार्ज करती हैं. आइए आपको कंगना की सारी जानकारी देते हैं जो उन्होंने हलफनामे में बताई है.
कर्ज में डूबी हैं कंगना रनौतकंगना ने बताया है कि उनके बैंक में कुल 1.35 करोड़ रुपए हैं. साथ ही 2 लाख रुपए कैश है. उन्होंने बताया कि वो 17 करोड़ के कर्ज में डूबी हुई हैं. जिसमें से 10 करोड़ होम लोन हैं और 5 करोड़ बिजनेस लोग है.
कई शहरों में है प्रॉपर्टीकंगना की प्रॉपर्टी की बात करें तो ये करीब 63 करोड़ की है. उनके पास मुंबई, चंडीगढ़ और मनाली में प्रॉपर्टीज हैं. कंगना के पास मुंबई में तीन फ्लैट भी है. कंगना के पास करोड़ों में प्रॉपर्टी है. उनका मनाली वाला बंगला भी बहुत बड़ा है.
लग्जरी गाड़ियों की हैं मालकिनकंगना को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके पास एक BMW, एक मर्सिडीज बेंज और एक मर्सिडीज मेबैक है. इसके अलावा उनके पास एक वेस्पा स्कूटर भी है.
वर्कफ्रंट की बात करें कंगना रनौत जल्द ही इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं. खास बात ये है कि कंगना ने इमरजेंसी को डायरेक्ट भी किया है. इमरजेंसी में कंगना के साथ विशाल नायर, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. हालांकि अभी तक रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: पीरियड्स में काम करने पर छलका Hina Khan का दर्द, बोलीं- 40 डिग्री में शूट, लो बीपी और दर्द