Kangana Ranaut On Sandeep Reddy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. हर मुद्दे पर बात करने से कंगना पीछे नहीं हटती हैं. कंगना ने कुछ समय पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल की आलोचना की थी. उन्होंने रणबीर कपूर पर भी निशाना साधा था. कगंना के फिल्म की आलोचना करने के बाद डायरेक्टर संदीप ने कहा था कि वह उनके रीमार्क्स पर ध्यान नहीं देती हैं. संदीप ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कंगना की तारीफ की थी और उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी. कंगना ने इसका जवाब दिया है. उन्होंने कहा- वो संदीप के साथ काम नहीं करना चाहती हैं.


संदीप इन दिनों एनिमल की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बहुत पसंद किया जा रहा है. हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. हालांकि इस फिल्म को लेकर बहुत कंट्रोवर्सी भी हुई हैं.


कंगना ने दिया जवाब
संदीप के कंगना के साथ काम करने की बात कहने के बाद एक्ट्रेस ने इस पर जवाब दिया है. कंगना ने ट्वीट किया- 'रिव्यू और आलोचना एक नहीं होते हैं, हर तरह की आर्ट का रिव्यू होना चाहिए और इस पर डिसकस करना चाहिए, ये नॉर्मल है. संदीप जी ने जिस तरह से मुस्कुराते हुए मेरे रिव्यू की तरफ रिस्पेक्ट दिखाई, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह मर्दाना फिल्में तो बनाते ही हैं, उनका एटीट्यूड भी मर्दाना है, धन्यवाद सर.'


कंगना ने आगे लिखा- 'लेकिन प्लीज मुझे कोई रोल मत दीजिएगा, नहीं तो आपके एल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट बन जाएंगे और आपकी फिल्में भी पिटने लगेंगी. आप ब्लॉकबस्टर बनाते हो और फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरुरत है.'






कंगना को रोल करुंगा ऑफर
संदीप रेड्डी वांगा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा था- 'अगर मुझे मौका मिलता है और लगता है कि वो मेरे रोल में फिट बैठती हैं तो मैं उनके पास जाकर स्टोरी सुनाऊंगा. मुझे क्वीन और बाकी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई. तो अगर वो एनिमल को लेकर नेगेटिव कमेंट दे रही हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं गुस्सा नहीं होंगा क्योंकि मैंने उनका काम देखा है. मुझे बुरा नहीं लगता है.'


ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Net Worth: संपत्ति के मामले में अनंत अंबानी को कड़ी टक्कर देती हैं उनकी होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट, जानिए- कपल की नेटवर्थ