कंगना रनौत अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर टिप्पणी करती नजर आती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया है. कंगना रनौत ने बॉलीवुड के लीजेंड गीतकार जावेद अख्तर और एक्ट्रेस शबाना आजमी को देशद्रोही कह दिया है.
बीते रोज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतकीं हमले पर बात करते हुए कंगना ने इन बॉलीवुड लीजेंड्स पर टिप्पणी की. पिंकविला से बात करते हुए कंगना ने कहा, 'शबाना आजमी जैसे लोग पाकिस्तान से सांस्कृतिक आदान-प्रदान करते हैं. यही वे लोग हैं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग को प्रमोट करते हैं. उन्हें क्या आवश्यकता है कराची में कार्यक्रम करवाने की जब भारत ने उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था. ये फिल्म इंडस्ट्री देशद्रोहियों से भरी हुई है. हमें इस वक्त पाकिस्तान के बैन पर नहीं बल्कि उसके विनाश पर फोकस करना चाहिए.''
Pulwama Attack: सलमान और आमिर ने शहीदों के परिवार के प्रति जताई संवेदना, कहा- यह दुखद है
बता दें कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाना था. लेकिन हमले के बाद उन्होंने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया.
इस दौरान कंगना ने इशारों-इशारों में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर भी हमला बोला. कंगना ने कहा, 'भारत का खून बह रहा है आज, हमारे जवानों को मारा जा रहा है और लोग अहिंसा का लैक्चर दे रहे हैं. अहिंसा और शांति की बात करने वालों के मुंह पर कालिख पोत कर उन्हें गधे पर बैठाकर घुमाया जाना चाहिए. '
जवानों पर हमले से बॉलीवुड में गुस्सा, कहा- इस बात को भुलाया नहीं जा सकता
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले पर बयान देते हुए कहा था कि पाकिस्तान से बिगड़े रिश्तों को बातचीत से ही बनाया जा सकता है और इस मसले का हल बातचीत ही है. सिद्धू को अपने इस बयान के चलते देशभर में विरोध का समाना करना पड़ रहा है.
Pulwama Attack: अनुपम खेर ने कहा- जो इस नरसंहार के जिम्मेदार हैं सरकार को उनसे निपटना ही होगा