Kangana Ranaut and Madhavan Next Film: माधवन और कंगना रनौत का फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में बहुत ही अलग क्रेज है. दोनों के लाखों चाहने वाले इनकी मूवीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में इस बात की खबर है कि माधवन (Madhvan) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक तमिल मूवी (Tamil Movie) को साइन किया है, और इस फिल्म में एक बार फिर से दोनों साथ नजर आ सकते हैं.


क्या फिर से कर रहे हैं काम


कंगना और आर माधवन के साथ आने की खबरों के बाद से दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड  हैं. हालांकि  इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक माधवन और कंगना रनौत ने एक साथ किसी फिल्म को साइन नहीं किया है. यानी दोनों के  फिल्म में फिर से एक साथ आने की खबरें पूरी तरह से झूठी है.


इस मूवी में कर चुके हैं काम


कंगना रनौत और माधवन ने 8 साल पहले आई 'तनु वेड्स मनु' में साथ काम किया था. दोनों की इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके साथ इन सितारों की कैमिस्ट्री ने व्यूअर्स को एंटरटेन करने में जरा भी कमी नहीं छोड़ी थी. इस मूवी को आनन्द एल राय ने डायरेक्ट किया था. 'तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu)' को आईएमडीबी (Imdb) ने 6.8 की रेटिंग दी है.


माधवन का वर्कफ्रंट
इन दिनों माधवन (Madhavan) अपनी आने वाली फिल्मों (Upcoming Movies) को लेकर बिजी चल रहे हैं. माधवन को उनके फैंस बहुत जल्द जीडी नायडू (GD Naidu) की बॉयोपिक (Biopic) में देखने वाले हैं. इस मूवी का हाल ही में एलान हुआ है. इसके साथ माधवन 'टेस्ट (Test)' में भी काम कर रहे हैं. इस मूवी में उनके साथ नयनतारा (Nayanthara) और सिद्धार्थ (Siddharth) भी काम कर रहे हैं.


इस वीक ओटीटी पर लगने वाला है एडवेंचर से लेकर थ्रिलर तक का तड़का, ये रही पूरी लिस्ट