जब शादीशुदा एक्टर के प्यार में कलाई काटने को तैयार थीं कंगना रनौत, नशे की हालत में करने लगी थीं ऐसी जिद
Kangana Ranaut Threat To Ajay Devgn: कंगना रनौत और अजय देवगन एक दौर में एक-दूसरे को कैजुअली डेट कर रहे थे. एक बार कंगना ने अजय को कलाई काटने की धमकी दे दी थी. इसकी वजह क्या थी, आइए जानते हैं.
Kangana Ranaut Threat To Ajay Devgn: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है. लेकिन काजोल से शादी के बाद जिस हसीना के साथ उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहीं वो बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत थीं. दोनों फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' के सेट पर एक-दूजे के करीब आए. कहा जाता है कि कंगना-अजय काफी टाइम तक साथ थे.
कई मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत और अजय देवगन एक-दूसरे को कैजुअली डेट कर रहे थे. दोनों का अफेयर तब लाइमलाइट में आया जब ये खबरें आईं कि अजय देवगन अपनी फिल्मों में कंगना को कास्ट करने के लिए मेकर्स पर दबाव बना रहे हैं. इसी वजह से कंगना को रास्कल और तेज में एक्टर के साथ कास्ट किया गया.
काजोल ने अजय को दे डाली थी धमकी
जब अजय देवगन और कंगना रनौत के अफेयर की खबरें काजोल के कानों तक पहुंचीं तो उन्होंने सख्त कदम उठाने का इरादा कर लिया. काजोल ने अजय को साफ लफ्जों में कह दिया कि अगर उन्होंने कंगना के साथ काम किया तो वे उन्हें छोड़ देंगी और बच्चों को भी अपने साथ ले जाएंगी. ऐसे में अजय क्या ही करते, उन्होंने फैमिली को चुना और कंगना से दूरी बनानी शुरू कर दी.
नशे की हालत में अजय के कमरे में पहुंची थीं कंगना
फिल्म मैगजीन ‘स्टारडस्ट’ की मानें तो कंगना अजय के प्यार में दीवानी हो गई थीं और एक बार तो उन्होंने हद ही कर दी. एक फिल्म की शूटिंग के बाद जब अजय एक रात होटल में अपने कमरे में चले गए तो कुछ देर बाद कंगना भी वहीं पहुंच गईं. वे नशे में इस कद्र मदहोश थीं कि वो सही से खड़ी तक नहीं हो पा रही थीं. ऐसे में अजय उन्हें वापस जाने के लिए कहने लगे. लेकिन कंगना तो किसी और ही मूड में थीं.
कंगना ने अजय को दी थी कलाई काटने की धमकी
उस रात कंगना नशे में धुत अजय को ये धमकी देने लगीं कि अगर एक्टर ने उनके और अपने रिश्ते के बारे में नहीं सोचा तो वो हाथ की नस काट लेंगी. लेकिन अजय ने हालात को संभाल लिया और फिर वक्त के साथ-साथ दोनों ने इस रिश्ते को खत्म कर अपनी राहें अलग कर लीं.
ये भी पढ़ें: रात 12 बजे एक्ट्रेस के बेडरूम में घुसने की कोशिश करता था बॉलीवुड सुपरस्टार, जोर-जोर से पीटता था दरवाजा