Kangana Ranaut Favourite Film List: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे ट्विटर पर हर दिन कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती ही रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट शेयर की है जिसके मुताबिक कंगना को 8 फिल्में पसंद हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में एक ही हिंदी फिल्म कंगना ने शामिल की है.
कंगना ने शेयर की फेवरेट फिल्मों की लिस्टट्विटर पर लिस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “मेरी फेवरेट आठ फिल्में, अगर आपने पहले से नहीं देखी है तो उन्हें देखें. अमेडियस, द शशांक रिडेम्पशन, अमेरिकन ब्यूटी, प्यासा, अमौर, सेवन इयर इच, इंटरस्टेलर, द नोटबुक." इस लिस्ट में कंगना ने एक ही हिंदी फिल्म को मेंशन किया है और वो गुरुदत्त की फिल्म प्यासा है.
कंगना की लिस्ट में हॉलीवुड फिल्में ज्यादाबता दें कि प्यासा का डायरेक्शन, मेकिंग और राइटिंग गुरु दत्त ने की थी और फिल्म में उन्होंने एकउर्दू कवि की भूमिका निभाई थी. फिल्म के अन्य कलाकारों में माला सिन्हा, वहीदा रहमान, रहमान और जॉनी वॉकर भी थे. वहीं हॉलीवुड फिल्मों में, कंगना ने अमौर, रयान गोसलिंग की द नोटबुक, मर्लिन मुनरो की सेवन ईयर इच से लेकर क्रिस्टोफर नोलन की ब्रेन-ट्विस्टिंग साइंस-फिक्शन फिल्म, इंटरस्टेलर जैसी रोमांटिक क्लासिक्स को लिस्टेज किया है. कई अन्य फिल्म लवर्स की तरह कंगना को भी मॉर्गन फ्रीमैन की द स्वशांक रिडेम्पशन पसंद है.
कंगना रनौत वर्क फ्रंटकंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में बिजी हैं. वह फिल्म में एक क्लासिकल डांसर के रोल में नजर आएंगी और अपनी भूमिका को दमदार बनाने के लिए वे कुछ महीनों सेडांस की ट्रेनिंग भी ले रही हैं. इसके अलावा कंगना ने हाल ही में अपनी सोलो डायरेक्शनल फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में जयप्रकाश नारायण की भूमिका में अनुपम खेर, अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में श्रेयस तलपड़े, इंदिरा गांधी के करीबी विश्वासपात्र के रूप में महिमा चौधरी, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में मिलिंद सोमन, संजय गांधी के रूप में विशाक नायर और जगजीवन राम के रूप में सतीश कौशिक एक्टिंग करते नजर आएंगे. कंगना ने तेजस पर काम भी पूरा कर लिया है लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की जानी बाकी है. इस फिल्म में वह एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभा रही है.