मुम्बई: सोनम कपूर अपनी बेबाक बातों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. फैशन डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया के चैट शो में सोनम कपूर ने कंगना रनौत को लेकर बड़ा बयान दिया है. सोनम ने कहा कि कंगना सबसे ज्यादा परेशान करने वाली को-एक्ट्रेस हैं. वोग इंडिया में फैशन स्टाइलिस्ट और फैशन डायरेक्टर अनाइता श्रॉफ अदजानिया का शो फीट अप विद स्टार आजकल काफी सुर्खिया में है. शो में अनाइता श्रॉफ एक्टर और एक्टर्स से बड़ी बेबाकी से सवाल पूछती है. अनाइता श्रॉफ के शो में सोनम कुछ सवालों को लेकर काफी असहज हो गई तो कुछ सवालों के जवाब काफी बेबाकी से दी. शो में जब सोनम से पूछा गया कि सबसे ज्यादा मैंटली मर्डर को-स्टार कौन है? तो सोनम ने आयुष्मान खुराना और शाहिद कपूर का नाम लिया. जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो सोनम ने कहा कि मुझे लगता है कि दोनों एक्टर्स बाल संवारने में मुझसे भी ज्यादा टाइम लगाती हैं. शॉर्ट ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर सोनम से जब पूछा उनको सबसे ज्यादा ट्रबल मेकर एक्टर कौन लगता है? तब सोनम ने कंगना का नाम लिया. सोमन ने कहा कि कंगना सबसे  ट्रबल मेकर हैं. कंगना ने इस इंडस्ट्री में कई ऐसी चीजें की हैं जिसकी वजह से लोगों के लिए नए रास्ते खुले हैं.  पिछले दिनों कंगना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी. बता दें कि कुछ वक्त पहले अपने एक इंटरव्यू में कंगना ने ऋतिक रोशन, अध्ययन सुमन और आदित्य पंचोली के साथ अपने अफेयर्स की बात कबूली थी. कंगना इंटरव्यू में तीने स्टार को काफी भला-बुरा भी कही थी. निरहुआ संग लंदन पहुंची आम्रपाली दूबे का ये वीडियो हो रहा वायरल शो में सोनम में ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी राज खोले. सोनम ने कहा कि आनंद उन्हें अपने बेस्ट फ्रेंड से सेट करना चाहते थे लेकिन बाद में मेरी और आनंद की इतनी ज्यादा बात होने लगी कि हम दोनों को एक दूसरे की आदत हो गई. सोनम ने कहा कि आनंद ने उन्हें बिना अंगूठी के ही प्रपोज किया था.