Kanchi Singh Unknown Facts: उन्होंने कभी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सपोर्टिंग रोल निभाया तो कभी 'ससुराल सिमर का' में अपने किरदार से वाहवाही लूटी. हालांकि, आज भी अगर उनकी चर्चा होती है तो वह पर्सनल लाइफ की होती है. हम बात कर रहे हैं बाली उमर में अपने ऑनस्क्रीन भाई से आंखें चार कर बैठीं अभिनेत्री कांची सिंह की. अभिनय के साथ-साथ अपने डांस और क्यूटनेस से सबका दिल जीतने वाली कांची आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको अभिनेत्री के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में बताने जा रहे हैं...


छोटी सी उम्र में रखा रुपहले पर्दे पर कदम


आज ही के दिन आज से 27 साल पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मी कांची सिंह सिनेमा के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने बेहद छोटी सी उम्र में रुपहले पर्दे पर कदम रख दिया था. साल 2003 में महज नौ साल की उम्र में पहली बार बतौर बाल कलाकार नजर आईं कांची सिंह ने सीरियल 'कुटुंब' से अपने करियर की शुरुआत की थी. पहले ही सीरियल में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का मन मोह लिया था. हालांकि, पढ़ाई-लिखाई के लिए कांची ने उस समय सिनेमा जगत को अलविदा कह दिया था. कहते हैं कि न एक बार जिस चीज का नशा लग जाए तो उसकी आदत छोड़ पाना बहुत ही मुश्किल होता है. पढ़ाई पूरी करने के बाद कांची ने एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की.


धमाकेदार कमबैक से मिली सफलता


आठ साल के लंबे ब्रेक के बाद कांची सिंह ने टीवी की दुनिया में कमबैक किया, जिसके बाद एक बार फिर वह सभी की नजरों में आ गईं. कांची को 17 साल की उम्र में कलर्स के मशहूर सीरियल 'ससुराल सिमर का' में कास्ट किया गया. सपोर्टिंग रोल होने के बाद जब-जब कांची स्क्रीन पर आतीं, तब-तब अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लेती थीं. सभी की तारीफें लूटने के बाद कांची को जी टीवी के सीरियल 'और प्यार हो गया' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने का मौका मिला. इस सीरियल के बाद अभिनेत्री ने कई धारावाहिकों में छोटे-छोटे रोल किए, लेकिन उन्हें पहचान स्टार प्लस के दर्शकों के दिलों पर पिछले काफी साल से राज कर रहे सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली.


इस सीरियल से कांची की जिंदगी में आए दो ट्विस्ट


कांची की जिंदगी में इस सीरियल की दस्तक से ही इजाफा होने लगा था. एक तरफ वह गायु का किरदार निभाकर लाइमलाइट बटोर रही थीं। वहीं, दूसरी तरफ उनके दिल के दरवाजे पर किसी ने ऐसी दस्तक दी थी, जो चर्चा का विषय बन गई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम करके कांची की फैन फॉलोइंग बढ़ी थी, जिसकी वजह उनकी एक्टिंग और उनका ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा से रियल लाइफ वाला इश्क था. जी हां, साथ काम करते-करते ही रोहन और कांची एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. एक-दूसरे के प्यार में यह दोनों इतना खो गए थे कि सोशल मीडिया पर होती ट्रोलिंग और बाकी सब से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था. रोहन और कांची का रिश्ता इतना आगे बढ़ गया था कि दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था. सात साल तक एक-दूसरे के साथ प्यार की कसमें खाने वाले कांची और रोहन ने साल 2021 में अपने रिश्ते को खत्म कर दिया, जो उनके चाहने वालों के लिए सदमे से कम नहीं था.


Ram Charan Net Worth: बंगला है... गाड़ी है... बैंक बैलेंस है...जान लीजिए राम चरण के पास क्या-क्या है?