नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता कमल हासन के बड़े भाई चंद्र हासन का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को लंदन में उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं. चंद्रहासन 82 साल के थे.

खबर है कि उनको हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मौत के वक्त वे अपनी बेटी अनु के घर पर थे. चंद्र हासन पेशे से वकील थे और अपने गृह प्रोडक्शन बैनर 'राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल' के साथ भी जुड़े हुए थे.

चंद्र हासन 'हे राम', 'नल दमयंती', 'विरुमंडी' और 'विश्वरूपम' जैसी फिल्मों के निर्माण से भी जुड़े हुए थे. आपको बता दें, साल 2017 की शुरुआत में चंद्र हासन की पत्नी गीतामणि का भी निधन हो गया था.