Vikram Beats Baahubali 2: 5 साल के लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार कमल हासन (Kamal Haasan) का कमबैक शानदार रहा है.  हाल ही रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म विक्रम (Vikram) आए दिन कमाई के मामले में नए कीर्तिमान हासिल करती जा रही है. जिसके तहत अब विक्रम ने साउथ के मशहूर एक्टर प्रभास की सुपरहिट फिल्म बाहुबाली 2 (Baahubali 2) को भी पीछे छोड़ दिया है. 


बाहुबली 2 से आगे निकली विक्रम


3 जून को सिनेमाघरो में रिलीज हुई विक्रम अब भी फैन्स के दिलों को लुभा रही है. जिसकी वजह से विक्रम का कलेक्शन दिन प्रतिदन आगे बढ़ता जा रहा है. इस बीच तमिलनाडु में सबसे अधिक कमाई करने के मामले में विक्रम ने प्रभास की बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है. दरअसल विक्रम ने रिलीज के तीसरे हफ्ते में तमिलनाडु में 44.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इससे पहले तमिलनाडु में किसी हफ्ते में सबसे अधिक बिजनेस 38.10 करोड़ बाहुबली 2 ने किया था. ऐसे में बाहुबली 2 से आगे निकलते हुए विक्रम का इस राज्य में कुल कलेक्शन 142.25 करोड़ हो गया है. 


अब तक कितना हुआ विक्रम का कलेक्शन


मालूम हो कि विक्रम ने अपने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. आलम यह रहा कि इस फिल्म के साथ रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज (Prithviraj) और मेजर (Major) हवा में उड़ गई. वहीं गौर किया जाए कमल हासन की विक्रम के कुल बिजनेस के बारे में तो अब तक डायरेक्टर लोकेश कनगराज की यह फिल्म 235.50 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. 


Sai Pallavi: साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों और गाय के लिए लिंचिंग का ज़िक्र कर दिया बड़ा बयान, इंटरनेट पर शुरू हो गई बहस


जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान Shahrukh Khan के साथ हो गया था बड़ा हादसा, बाल-बाल बची थी जान