Kajol On DDLJ Remake: काजोल बॉलीवुड सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. अपने करियर में काजोल ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं. इनमें आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ भी शामिल है.  रिलीज होने के 27 साल बाद भी फिल्म को कई बार री-रन किया गया है. आज भी फिल्म देखने वालों के बीच इसे लेकर खासा क्रेज है. वहीं रीमेक और एडेप्टेशन के दौर में काजोल को लगता है कि डीडीएलजे का रीमेक बनाना एक अच्छा आइडिया नहीं होगा.

दरअसल ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की हद से ज्यादा पॉपुलैरिटी ने इसके रीमेक के लिए कुछ लोगों को इंस्पायर किया है. पिछले साल एक साउथ बेस्ड पोर्टल ने दावा किया था कि एक्टर विजय देवरकोंडा मेकर आदित्य चोपड़ा के साथ डीडीएलजे फिल्म के रीमेक में दिखाई देंगे. लेकिन यशराज फिल्म्स ने इसे खारिज कर दिया था.

डीडीएलजे’ का रीमेक नहीं चाहती हैं काजोलवहीं न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जब काजोल से डीडीएलजे के रीमेक के बारे में व्यूज पूछे गए तो एक्ट्रेस ने कहा, "मेरी पर्सनल राय है कि मुझे नहीं लगता कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्मों का रीमेक बनाया जाना चाहिए. मैम K3G (कभी खुशी कभी ग़म- 2001) के लिए भी ऐसा ही फील करती हूं. मुझे लगता है कि मैजिक केवल एक बार क्रिएट किया जा सकता है. अगर आप इसे फिर से बनाते हैं तो यह बस फीका पड़ जाता है और इसका अनुभव पहले जैसा नहीं रहता है."

 

रीमेक की तुलना ओरिजनल से की जाएगीअभिनेत्री ने ये भी कहा कि रीमेक की तुलना ओरिजनल के साथ की जाएगी और यह दर्शकों को कुछ हद तक निराश कर देगी. काजोल ने कहा, "इस बात की परवाह किए बिना आप हमेशा निराश होंगे कि इसे कितनी अच्छी तरह से पोट्रेट और किया गया है. मैजिक का एक एहसास होता है. फिल्में आपको वह एहसास देती हैं. जब आप उन्हें पहली बार देखते हैं तो आप कुछ महसूस करते हैं और कुछ भी उस भावना की नकल नहीं करता है."

काजोल वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार रेवती के डायरेक्शन में बनी सलाम वेंकी में देखा गया था. एक्ट्रेस अब जल्द ही ‘द गुड वाइफ’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में दिखाई देंगी।

यह भी पढ़ें- Arbaaz Khan ने शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल पर खड़े किए सवाल, बोले- 'लोगों ने उन्हें फेक पाया'