Kajol Viral Video: काजोल इन दिनों खूब चर्चाएं बटोर रही हैं चाहे वो कुछ समय पहले रिलीज हुई 'लस्ट स्टोरिज 2' के लिए हो या अपकमिंग कोर्ट रूम ड्रामा 'द ट्रायल' के लिए. एक्ट्रेस कुछ समय से किसी न किसी वजह लोगों की निगाहों में बनी हुई हैं. इसी बीच अब काजोल का एक पुराना क्लिप सामने आया है. जिसे लेकर एक्ट्रेस को खासा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल रैडिट पर वायरल हो रहे वीडियो में काजोल पर नस्लीय भेदभाव के आरोप लग रहे हैं.
क्यों काजोल पर लग रहे नस्लीय भेदभाव के आरोप?दरअसल हाल ही में काजोल का एक पुराना वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस पर नस्लीय भेदभाव के आरोप लग रहे हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी बात में एन (N) शब्द का इस्तेमाल करती हैं. जो काले लोगों, विशेष रूप से अफ्रीकी अमेरिकियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाला एक नस्लीय अपमान है. इस वीडियो के शेयर किए जाते ही काजोल को खासा ट्रोल किया जाने लगा है.
ट्रोलिंग का शिकार हो रहीं काजोलइस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजन्स इसपर अलग-अलग कमेंट्स कर काजोल को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'ये बहुत अटपटा है. मैं सेकेंड हैंड शर्मिंदगी से मर सकता हूं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'वो पिछले कुछ दिनों से पागलों की तरह व्यवहार क्यों कर रही हैं?' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'मुझे ऐसा लगता है कि भारत में लोग (कुछ लोग) म्यूजिक से सिर्फ गालियां पिक कर लेते हैं और इसका मतलब नहीं समझते.'
1992 में किया था काजोल ने डेब्यू काजोल ने महज 16 साल की उम्र में 1992 में आई फिल्म बेखुदी से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी. हालांकि, एक्ट्रेस को अपनी दूसरी फिल्म बाजीगर में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और काजोल को स्टारडम दिलाने में मील का पत्थर साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, गुप्त, प्यार किया तो डरना क्या, प्यार तो होना ही था, माई नेम इज खान, कभी खुशी कभी गम जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने अजय देवगन से शादी और दो बच्चों की मां बनने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया. हालांकि कुछ समय बाद उनकी फिल्मों में फिर वापसी हो गई. अब वो साल में एक या दो फिल्में या वेब सीरीज में ही काम करती हैं.