Kajol On Molestation Scenes: 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली चुलबुली एक्ट्रेस काजोल (Kajol) आज भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय है. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्मों में अब्यूजिव सीन्स को लेकर एक बड़ा खुलास किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि, ऐसे सीन्स बहुत बी परेशान करने वाले होते है.
छेड़छाड़ वाले सीन्स से क्यों दूर रहती हैं काजोल ?
काजोल ने हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया एक्टर्स राउंडटेबल 2023 के दौरान हुई बातचीत में अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. इस दौरान फिल्मों में अब्यूज सीन्स नहीं करने को लेकर काजोल ने कहा कि, ‘मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि मैं ऐसे सीन्स नहीं करूंगी जिनमें या तो मेरे साथ छेड़छाड़ की जाए या किसी भी तरह से मुझे ऐसी जगह दिखाया जाए जहां मैं नहीं रहना चाहती.”
हमेशा काम के लिए ईमानदार होना चाहिए - काजोल
काजोल ने आगे कहा कि, “क्योंकि मुझे लगता है कि अभिनेता के तौर पर जब हम कोई शॉट करते हैं, तो हम उसे महसूस कर रहे होते हैं. इसलिए अगर उन सीन्स को लेकर ईमानदार नहीं होंगे तो कैमरा इसे आसानी से पकड़ लेगा. इसलिए वहां आपको हमेशा ईमानदार होने की जरूरत है. "
खुद को साबित करने के लिए ये जरूरी नहीं - काजोल
काजोल ने इस दौरान ये भी कहा कि, " मैं उन सीन्स में सहज महसूस नहीं करती. क्योंकि ये बहुत ही पेरशान कर देने वाले होते है और मुझे नहीं लगता कि मुझे अपनी बात साबित करने के लिए ऐसा करने की जरूरत है. मैं एक अच्छी अभिनेता होने की बात 100 अलग-अलग तरीकों से भी साबित कर सकती हूं..."
इस फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार वेब सीरीज 'द ट्रायल-प्यार, कानून, धोखा' में देखा गया था. इसके अलावा वो 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में भी नजर आई थी. बहुत जल्द वो कृति सेनन के साथ 'दो पत्ती' में दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply