अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने पुष्टि की है कि वह अपनी अगली फिल्म में अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हसन के साथ पहली बार काम करेंगी. यह वर्ष 1996 की फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल होगी. आगामी तेलुगू फिल्म 'कवचं' के ऑडियो लॉन्च पर, काजल ने कमल के साथ फिल्म साइन करने की पुष्टि की. 'कवचं' में वह बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास के साथ दिखेंगी. उन्होंने उनके साथ दूसरी फिल्म की भी पुष्टि की. काजल ने कहा, "मैं साईं के साथ एक और फिल्म कर रही हूं. मैंने कमल हसन सर के साथ भी फिल्म साइन की है. मैं इन दोनों फिल्मों में काम करने को लेकर उत्साहित हूं." कमल के 64वें जन्मदिन पर, लायका प्रोडक्शंस ने आधिकारिक तौर पर 'इंडियन 2' की घोषणा की. फिल्म की शूटिंग 14 दिसंबर से शुरू होगी. अपनी नई फिल्म '2.0' के प्रचार में व्यस्त शंकर ने खुलासा किया था कि उन्होंने हाल ही में कमल के साथ 'इंडियन 2' के लिए फोटो-शूट कराया. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर देंगे. फिल्म की टीम और इसके कलाकारों का खुलासा होना बाकी है. ये भी पढ़ें शादी के बाद अपने पहले इंटरव्यू में दीपिका ने पति रणवीर के बारे में कही बहुत खास बात शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान का जुलियट अवतार देखा आपने, देखें तस्वीरें Simmba Trailer: एक्शन और मारधाड़ से भरपूर है 'सिंबा' का धमाकेदार ट्रेलर, देखें Video: राखी सावंत ने शुरू की अपनी शादी के गहनों की शॉपिंग, वेन्यू का वीडियो भी आया सामने