मुंबई. एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की मेहंदी सेरेमनी तस्वीरों के बाद अब हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. काजल अग्रवाल अपने मंगेतर गौतम संग बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इसी महीने के शुरुआत में एक्ट्रेस ने बिजनेसमेन गौतम किचलू संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. काजल ने बताया था कि 30 अक्टूबर में वे दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. हल्दी के मौके पर काजल पीले रंग के आउटफिट में काफी जच रही हैं.
हल्दी के मौके पर उन्होंने साधारण येलो सलवार-कमीज कैरी किया. इस मौके पर काजल फ्लोरल जूलरी पहन दोस्तों और मंगेतर संग डांस करती नजर आईं.