शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर आए दिन कमाई के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल कर ली थी. फिल्म पर लगातार शानदार कमाई के बावजूद फिल्म को लगातार विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. जहां दर्शकों के एक तबके को फिल्म काफी पसंद आ रही है तो वहीं दर्शकों के एक हिस्सा ऐसा भी है जिसे ये फिल्म लगातार महिला विरोधी लग रही है. आज फिल्म को रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है और फिल्म अब तक 120.81 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कमाल लगातार जारी है. ऐसे में इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही बहस छिड़ गई है.
क्यों हो रहा फिल्म का विरोध? फिल्म का विरोध भी लगातार सामने आ रहा है. फिल्म को नापसंद करने वालों का अपना एक तर्क है जिसमें वो इसे महिला विरोधी और बॉलीवुड की स्टीरियो टाइप फिल्म बता रहे हैं. महिला पत्रकार और सोशल वर्कर शोभा डे ने इस फिल्म को महिला विरोधी बताते हुए लिखा, मैं कबीर सिंह को देखने से इंकार करती हूं. मैं शाहिद कपूर के काम की काफी प्रशंसा करती हूं लेकिन स्टाकिंग स्टाकिंग है. इसे किसी भी प्रकार जस्टिफाई नहीं किया जा सकता. जीरो टोरेलेंस.
इसी को लेकर एक अन्य यूजर ने लिखा कि फिल्म सिर्फ रोल और कैरेक्टर के बारे में नहीं है लेकिन एक अच्छे लिफाफे में पैक कर के परोसा गया झूठ भी रहता झूठ ही है. फिल्म में कबीर सिंह के अग्रेशन का किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं दिया जा सकता.
फिल्म के समर्थन में क्या कह रहे दर्शक? जहां दर्शकों का एक तबका इसका विरोध कर रहा है वहीं, इसके समर्थन में खड़े दर्शकों के भी अपने मत हैं. दर्शकों का कहना है कि फिल्म 'गली बॉय' में आलिया भट्ट का अग्रेसिव बिहेवियर को स्वीकार और प्रोत्साहित करने वाले लोग शाहिद के इसी व्यवहार का विरोध कैसे कर सकते हैं.
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने कबीर सिंह देखी मैं इसका बहुत ज्यादा समर्थन नहीं करता लेकिन इसका विरोध जरूरत से ज्यादा किया जा रहा है. जब आप GOT और सेक्रेड गेम्स जैसे शोज को इंजॉय कर सकते हैं तो इसमें क्या बुराई है?