Kabir Singh Box office Collection Day 18: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की लेटेस्ट रिलीज कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. तमाम विवादों के बावजूद रिलीज के 18वें दिन भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है. इस फिल्म ने सोमवार को कुल 4.25 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 239 करोड़ हो चुका है. जिस तरीके से ये फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है उससे यही उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत जल्द ही ये फिल्म इस साल की नंबर वन कमाउ फिल्म बनने वाली है. अभी नंबर 2019 की नंबर वन कमाई का तमगा 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के पास है जिसकी कुल लाइफ टाइम कमाई 245 करोड़ है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि ये फिल्म आज सिंबा का रिकॉर्ड तोड़ देगी जिसने 240 करोड़ की कमाई की थी. उन्होंने ये भी बताया है कि ये फिल्म उरी का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक 239.97 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
आपको बताते हैं कि फिल्म ने किस दिन कितनी कमाई की है. ये हैं डे-वाइज कमाई के आंकड़े (करोड़ में) Day 1- 20.21 Day 2- 22.71 Day 3- 27.91 Day 4- 17.54 Day 5- 16.53 Day 6- 15.91 Day 7- 13.61 Day 8- 12.21 Day 9- 17.10 Day 10- 17.84 Day 11- 9.07 Day 12- 8.31 Day 13- 7.53 Day 14- 6.72 Day 15- 5.40 Day 16- 7.51 Day 17- 9.61 Day 18- 4.25
TOTAL- 239.97 करोड़ कमाई से खुश हैं शाहिद कपूर कबीर सिंह को मिले फैंस से बेइंतेहा प्यार के लिए शाहिद कपूर ने शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म की तस्वीरों से मिलकर शाहिद का पोट्रे बन रहा है. इस वीडियो को साझा करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, ''आप सभी का प्यार बहुत ज्यादा है, कबीर सिंह की गलतियों को माफ करके इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.'' आपको बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का भी निर्देशन किया था.