नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी की आने वाली फिल्म 'काशी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का पूरा नाम है 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा'. फिल्म के ट्रेलर में इस फिल्म का प्लॉट पूरी तरह से साफ हो रहा है. हालांकि गंगा के कैरेक्टर को लेकर मेकर्स ने काफी सस्पेंस क्रिएट किया हुआ है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये बनारस की है. फिल्म में शरमन जोशी काशी के लीड रोल में दिखाई देने वाले है.

नेहा धूपिया ने किया खुलासा, इस डर से छुपा के रखी थी प्रेग्नेंसी की खबर

इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि काशी की बहन गंगा है जो किसी रोज लापता हो जाती है. काशी अपनी बहन को ढूंढने की हर संभव कोशिश करता है. इस दौरान कभी पुलिस तो कभी समाज गंगा के लापता होने को उसका प्रेमी के साथ भागने से लेकर खराब कैटेक्टर जैसे कई तर्कहीन कारण बताते हैं. इतना ही नहीं ट्रेलर में दिखाया गया है कि बहन गंगा की तलाश में गंगा दर-दर भटकता रहता है.

निक जोनास के साथ इटली पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई की तस्वीरें

यह बात पुलिस से कोर्ट तक पहुंचती है लेकिन काशी को सब पागल घोषित करने लगते हैं. आगे क्या होगा यह तो फिल्म ही बताएगी. फिल्म की कहानी नई तो नहीं है लेकिन काफी दिलचस्प है और ट्रेलर भी आपको बांधे रखता है. देखना होगा शरमन इस फिल्म से बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाते हैं. बता दें कि शरमन करीब दो साल बाद परदे पर दिखाई देने वाले हैं.

ज्वैलरी खरीदती नज़र आईं सारा अली खान, यहां हैं बेहद खूबसूरत तस्वीरें

शरमन जोशी को सबसे ज्यादा लोकप्रियता राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' से मिली थी. इस फिल्म में शरमन ने 'राजू' का किरदार निभाया था. आपको बता दें, शरमन जोशी की फिल्म ' काशी इन सर्च ऑफ गंगा ' 26 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है. साथ ही इस फिल्म से शरमन जोशी को बहुत उम्मीदें हैं. वहीं इस फिल्म का प्रमोशन शरमन इस वक्त मुंबई में कर रहे हैं.