Kaalidhar Laapata OTT Release : फिल्म 'हाउसफुल 5' में दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब अभिषेक बच्चन एक नई फिल्म 'कालीधर लापता' लेकर लौट रहे हैं. फिल्म में एक साधारण जिंदगी की एक खूबसूरत कहानी दिखाई जाएगी, जो दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है.

'कालीधर लापता' में अभिषेक बच्चन कालीधर का किरदार निभा रहे हैं जो उम्रदाज इंसान है. जब वो जानता है कि उसका परिवार उसे छोड़ने की सोच रहा है, तो वो चुपचाप घर छोड़कर चला जाता है. रास्ते में उसकी मुलाकात एक चंचल और जिद्दी लड़के बल्लू से होती है. कहानी में आगे दोनों साथ में एक सफर शुरू करते हैं .

कब और कहां रिलीज हो रही 'कालीधर लापता'?'कालीधर लापता' 4 जुलाई को जी5 पर दस्तक देने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन मधुमिता सुंदररमण ने किया है, जो 'वल्लमई थरायोस कोल कोलाया मुंधिरिका' और 'केडी करुप्पुदुराई' जैसी फिल्मों से जानी जाती हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन और दायविक के साथ जीशान अय्यूब भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. दर्शक इस फिल्म के दिल छू जाने वाली कहानी की खूब तारीफ कर रहे हैं. फैेंस को अभिषेक बच्चन का भावुक अंदाज और फिल्म की कहानी को खूब पसंद कर रहे हैं. दर्शक अब बस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, वो अभिषेक बच्चन को इस किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंटफिल्म 'कालीधर लापता' के अलावा अभिषेक बच्चन आने वाले सालों में और भी बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं. अभी हाल ही में इनकी फिल्म 'हाउसफुल 5' रिलीज हुई थी, जिसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. अब वे रितेश देशमुख की फिल्म 'राजा शिवाजी' में नजर आएंगे.