Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce Rumours: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के पावरफुल कपल्स में से एक हैं. लेकिन पिछले काफी वक्त से ये खबरें सामने आ रही थी कि दोनों का तलाक हो रहा है. ये सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. हालांकि इन खबरों के बीच ऐश्वर्या और अभिषेक को कई बार एकसाथ भी स्पॉट किया गया. जिससे फैंस ने राहत की सांस ली. वहीं अब इन खबरों पर अब खुद अभिषेक बच्चन ने चुप्पी तोड़ी है. जानिए एक्टर क्या बोले...
तलाक की अफवाहों पर क्या बोले अभिषेक बच्चन?
दरअसल अभिषेक बच्चन बहुत जल्द फिल्म 'कालीधर लापता' में नजर आने वाले हैं. इन दिनों एक्टर का फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में Etimes को भी इंटरव्यू दिया. इसमें अभिषेक ने ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी. एक्टर ने कहा कि, ‘जो लोग ऐसी जानकारी फैलाते हैं, उनकी शायद सच सुनने में कोई दिलचस्पी ही नहीं होगी.’
क्या ऐश्वर्या से अलग होंगे अभिषेक बच्चन?
अभिषेक ने आगे कहा कि, पहले इन सब बातों का मुझपर कोई असर नहीं होता था. लेकिन अब उनकी फैमिली है. उनपर इसका बहुत प्रभाव पड़ता था. मैं भले कुछ क्लियर कर दूं, लेकिन लोग इसे पलट देंगे. क्योंकि निगेटिव खबरें ही हमेशा से ज्यादा बिकती हैं. जो लोग ऐसी नेगेटिविटी फैलाते हैं, उन्हें अपनी अंतरात्मा से जीना होगा. उन्हें अपनी अंतरात्मा से निपटना होगा और अपने निर्माता को जवाब देना होगा.’ एक्टर की ये बात साफ करती है कि ऐश से वो कभी अलग नहीं होंगे.
कब रिलीज होगी 'कालीधर लापता'?
बात करें अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' की तो ये 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है. जो अपने जो घर से भाग जाता है. फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें -