नई दिल्लीः हाल ही में 5 स्टार होटल में दो केले के लिए 442 रुपये का बिल चुकाकर सुर्खियों में आए बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस को लेकर अब मीम्स बनने लगे हैं. सोशल मीडिया पर उनके और केले के फोटो के साथ मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. मीम्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग अलग-अलग अंदाज में इन्हें शेयर करते हुए चुटकी ले रहे हैं. कोई शाबाशी के तर्ज पर होटल के खिलाफ कमेंट कर रहा है, तो कोई सीधे-सीधे होटल एडमिनिस्ट्रेशन को कठघरे में खड़ा कर रहा है.



बता दें कि चंडीगढ़ के होटल JW Marriott होटल ने राहुल बोस से दो केले के बदले 442 रुपये का बिल लिया था. राहुल ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने CGST के सेक्शन 11 के उल्लंघन पर JW Marriott होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.



राहुल बोस हाल ही में चंड़ीगढ में किसी फिल्म की शूटिंग करने के लिए पहुंचे थे. ऐसे में उन्होंने एक होटल में स्टे किया था. होटल के एक ब‍िल ने राहुल को हैरान कर दिया. राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक आलीशान होटल में दो केले का बिल 442 रुपये होता है.


उन्नाव मामला: यूपी पुलिस ने कहा- CBI जांच की अपील की गई है; ट्रक का नंबर प्लेट ढकने की भी वजह बताई