Jurassic World Rebirth Box Office Collection Day 2: इंडियन थिएटर्स में इस समय 'सितारे जमीन पर' से लेकर हालिया रिलीज 'मेट्रो इन दिनों' तक कई फिल्में मौजूद हैं, लेकिन कलेक्शन के मामले में 4 जुलाई को रिलीज हुई 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' सबसे आगे चल रही है.

फिल्म ने पहले दिन धांसू ओपनिंग लेते हुए इंडिया में अच्छी शुरुआत की और अब जब आज फिल्म वीकेंड में एंट्री कर चुकी है तो फिल्म की कमाई में उछाल दिख रहा है. फिल्म की दूसरे दिन की कमाई से जुड़ा शुरुआती डेटा आ चुका है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों की कमाई से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली. वहीं दूसरे दिन 10:25 बजे तक फिल्म ने 13.50 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 22.50 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.

बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है जिसे हम समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे.

'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इस हॉलीवुड फिल्म को IMDB के मुताबिक 180 मिलियन डॉलर यानी करीब 1540 करोड़ रुपये में बनाया गया है. फिल्म ने 'डेडलाइन' के मुताबिक, इंडिया से भी 2 दिन पहले यानी 2 जुलाई को अमेरिका में रिलीज हुई इस फिल्म ने लास्ट अपडेटेड डेटा के मुताबिक, सिर्फ 2 दिन में वर्ल्डवाइड 104.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 900 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये उतनी ही कमाई है जितना रणबीर कपूर की 'रामायण' फिल्म के पहले पार्ट का बजट है.

'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' दे रही इंडियन फिल्मों को मात

इस हॉलीवुड फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगी सभी फिल्मों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर ब्रैड पिट की हॉलीवुड फिल्म F1 बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. अच्छे रिव्यू और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' भी आज इस फिल्म से कमाई में मीलों पीछे दिख रही है.

'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की स्टारकास्ट

फिल्म में माहेरशाला अली और स्कारलेट जोहानसन जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म का डायरेक्शन गैरेथ जेम्स एडवर्ड्स ने किया है जो इसके पहले गॉडजिला और द क्रिएटर जैसी फिल्में बना चुके हैं.