Julia Roberts Follows Hinduism: दुनिया के कई देशों में हमारे इंडियन कल्चर को सराहा जाता है और कई विदेशी इसे फॉलो भी करते हैं. ऐसा ही कुछ हाल हॉलीवुड की एक एक्ट्रेस का भी है जो हमारे देश के एक बाबा से इतना इंप्रेस हो गईं कि उन्होंने हिंदू धर्म को ही अपना लिया. ये हॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिर भी जाती हैं और जाप भी करती हैं.


हॉलीवुड की ये हसीना टॉप अमरीकी एक्ट्रेसेस में शुमार की जाने वाली जूलिया रॉबर्ट्स हैं. जिन्होंने महज एक बाबा की एक तस्वीर देखने के बाद हिंदू धर्म को मानना शुरू कर दिया था. एबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे ये सवाल किया गया कि वह हिंदू धर्म कैसे मानने लगीं, उन्होंने बताया कि नीम करोली बाबा की एक फोटो देखने के बाद से ही ने हिंदूइज्म को फॉलो करती हैं.






इस बाबा की फोटो देख बन गईं हिंदू!
जूलिया ने कहा- 'मैं प्रैक्टिस करती हूं, मैं बहुत सी चीजें प्रैक्टिस करती हूं. हिंदू धर्म एक ऐसी चीज है जिससे मैं बहुत प्रभावित हूं और इसमें बहुत दिलटस्पी रखती हूं. यह नीम करोली बाबा नाम के एक गुरु की तस्वीर देखने से आया. मैं इस शख्स की इस तस्वीर की से बहुत अट्रैक्ट हुई और मुझे नहीं पता था कि वह कौन थे और उसके बारे में क्या था, लेकिन मुझे बहुत गहरी दिलचस्पी महसूस हुई.' जूलिया ने आगे बताया कि उनके नीम करोली बाबा की फोटो देखने से पहले ही उनका निधन हो चुका था.


मंदिर जाती हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस
वहीं साल 2011 में एले को दिए एक इंटरव्यू में भी जूलिया रॉबर्ट्स ने हिंदूइज्म को फॉलो करने का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था- 'मैं बिल्कुल एक हिंदू हूं. मैं इस जिंदगी में अपने दोस्तों और फैमिली के साथ बहुत खराब हो गई हूं. अगली बार, मैं बस कुछ शांत और सपोर्टिंग बनना चाहती हूं. मैं जप करने, प्रार्थना करने और जश्न मनाने के लिए मंदिर जाती हूं.'


ये भी पढ़ें: कान्स पहुंचकर अंडे-प्याज खरीद रही थीं ये एक्ट्रेस! मिस कर दिया था अपनी ही फिल्म का प्रीमियर