Shah Rukh Khan Romantic Chemistry: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सिल्वर स्क्रीन पर कई बॉलीवुड हसीनाओं के साथ रोमांस कर चुके हैं. इस लिस्ट में काजोल, रानी मुखर्जी और माधुरी दीक्षित जैसी एक्ट्रेसेस हैं, लेकिन एक हीरोइन के साथ शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर सबसे ज्यादा बार जोड़ी बनी है. वो कोई और नहीं बल्कि जूही चावला (Juhi Chawla) हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. 


इस फिल्म से हुई रोमांटिक केमिस्ट्री की शुरुआत
शाहरुख खान और जूही चावला ने सबसे पहले साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' में काम किया था. साल 1993 में आई 'डर' में शाहरुख खान ने निगेटिव किरदार निभाया था, जो जूही के किरदार के पीछे पड़ा रहता है. इसके बाद साल 1995 में जूही चावला और शाहरुख खान ने 'राम जाने' में साथ काम किया. 1997 में रिलीज हुई 'यस बॉस' में एक बार फिर दोनों की जोड़ी बनी.  






इन मूवीज़ में दिखी शाहरुख-जूही की जोड़ी
साल 1998 में शाहरुख खान की फिल्म 'डुप्लीकेट' रिलीज हुई, जिसमें जूही चावला भी नजर आईं. इसमें किंग खान ने डबल रोल प्ले किया था. इसके अलावा 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' में भी दोनों साथ दिखे. ये मूवी 2000 में रिलीज हुई थी. एक साल बाद 2001 में दोनों सितारों ने 'वन टू का फोर' में काम किया. इतना ही नहीं साल 2008 में रिलीज हुई 'भूतनाथ' में भी जूही और शाहरुख खान ने एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर किया था. लगभग 30 सालों तक किंग खान और जूही चावला की जोड़ी पर्दे पर छाई रही. 


शाहरुख के साथ काजोल की जोड़ी भी रही हिट
जूही चावल (Juhi Chawla) के बाद काजोल (Kajol) दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ ज्यादा फिल्में की हैं. इस लिस्ट में 'बाजीगर', 'करण अर्जुन', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माई नेम इज़ खान', 'दिलवाले' शामिल हैं. इसके अलावा 'कल हो ना हो' और 'ओम शांति ओम' में दोनों सितारों ने कुछ सेकंड के लिए साथ में स्क्रीन शेयर किया था.


यह भी पढ़ें- 'झूठ, झूठ और झूठ...शर्म आनी चाहिए...' लेट हुई एयरलाइन्स IndiGo पर फूटा Kapil Sharma का गुस्सा