Darr: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) की फिल्म डर (Darr) हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. डर में शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी को भी बहुत पसंद किया गया था. पर क्या आपको पता है डर के लिए जूही चावला यश चोपड़ा की पहली पसंद नहीं थीं. कई सालों बाद इसका खुलासा हुआ है. यश चोपड़ा की डर के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्ममेकर यश चोपड़ा की पहली पसंद थी. इस बारे में कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लूला ने बताा है.


कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लूला ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि उनकी पहली मुलाकात ऐश्वर्या से यश चोपड़ा के ऑफिस में हुई थी जहां उन्हें डर के लिए उनका लुक टेस्ट के लिए बुलाया था.


डर के लिए ऐश्वर्या की हुई थी कास्टिंग
उन्होंने आगे बताया मैं पहली बार ऐश्वर्या से यश जी के ऑफिस में मिली थी. जहां उन्हें डर की कास्टिंग के लिए बुलाया गया था. मुझे नहीं लगता इसके बारे में कई लोगों को पता है. उन्होंने मुझे बुलाया था और ऐश के साथ लुक टेस्ट करने के लिए कहा था. जब मैंने उन्हें देखा और फिर यश जी से डिसकस किया तो हमने कहा वो बहुत खूबसूरत हैं लेकिन यश जी ने कहा कि शायद यह काम नहीं करेगा क्योंकि वह मिस वर्ल्ड पेजेंट के लिए जा रही है और वह चली गई और वही हुआ.


बता दें ऐश्वर्या के बाद जूही चावला इस फिल्म में शाहरुख खान और सनी देओल के साथ नजर आईं थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.


ऐश्वर्या राय बच्चन की बात करें तो उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. उसके बाद मणिरत्नम की फिल्म इरुवर से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने गुरु, मोहब्बतें, जोधा अकबर, धूम 2 जैसी कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है. ऐश्वर्या अब एक ग्लोबल आइकन बन गई हैं.


ये भी पढ़ें: Mugdha Godse Birthday: कभी एक दिन में सिर्फ 100 रुपये कमाती थीं मुग्धा, जानें कैसे बनीं करोड़ों की मालकिन?